संवाददाता, पटना रामकृष्ण मिशन आश्रम की ओर से शनिवार को अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें पटना के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा तृतीय से दसवीं तक के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में चित्रकला (सिट एंड ड्रॉ), हिंदी व अंग्रेजी पाठ-प्रस्तुति, भाषण, आशुभाषण, एकल गीत और क्विज आयोजित की गईं. विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, अभिव्यक्ति कौशल और विषय ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का मार्गदर्शन स्वामी सर्वविद्यानंद जी महाराज ने किया, जबकि आयोजन के समन्वय में स्वामी प्राणकृष्णानंद जी महाराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही. स्वयंसेवकों की टीम ने ऋषि राज के नेतृत्व में पंजीकरण से लेकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं तक सक्रिय सहयोग प्रदान किया. प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

