नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रीएवंलोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज बिहार के हाजीपुर में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या को लेकर नीतीश सरकार पर जमकरहमला बोला है.रामविलासपासवान ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि बिहार में जंगलराज वापस आ गया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचारहो गये हैं.
केंद्रीयमंत्रीने कहा कि नीतीश सरकार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दो बेटों समेत वैशाली क्षेत्र से तीन मंत्री हैं. उनमें से एक उपमुख्यमंत्री भी हैं. पासवान ने कहा, इसके बावजूद वैशाली में यह सब हो रहा है. जब पुलिस ही बिहार में सुरक्षित नहीं है तो लोगों की सुरक्षा का क्या होगा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्यों मुख्यमंत्री इतने लाचार हैं और इनसब पर खामोश हैं. उन्होंने कहा कि वे हालात का जायजा लेने के लिए कल अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे.
राज्य में सत्तारुढ़ गंठबंधन पर निशाना साधते हुए लोजपा प्रमुख ने दावा किया कि अकेले हाजीपुर में इस तरह की यह तीसरी घटना है. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश सुशासन बाबू कहलाने में गर्व महसूस करते थे. राज्य में इंजीनियर, चिकित्सकों और व्यापारियों के बाद अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. बिहार में कोई सरकार नहीं है. खुलेआम जबरन वसूली की जा रही है.
पासवान ने कहा, राज्य में हालात उससे भी खराब हो गये हैं जब 1990 में राज्य में राजद का शासन था. जब हम कहते थे कि अगर लालू-नीतीश गंठबंधन की सरकार सत्ता में आयी तो जंगलराज वापस आ जाएगा तो वे तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते थे. देखिए सरकार बनने के इतनी अल्प अवधि में जंगलराज वापस आ गया है. गौर हो कि हाजीपुर में एएसआई अशोक कुमार यादव की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी और उनका शव वैशाली जिले के मनुआ गांव में आज पाया गया.