पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया पाकिस्तान दौरे को सही ठहराया है. सीएम नीतीश ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो संबंध है वह बेहतर हो, भारत-पाकिस्तान के बीच जो विवाद के मुद्दे हैं उसका हल निकले, इसके लिए आवश्यक है कि दोनों देशों की ओर से सकारात्मक कदम उठाये जायें. इससे पाकिस्तान की दूसरी ताकतें कमजोर होंगी. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के हाथ देश सुरक्षित नहीं है.
होटल पालिटपुत्रा से आपदा प्रबंधन विभाग के एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में भी चुनी हुई सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों को सुलझाने में सहुलियत होगी. कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा पूर्व निर्धारित थी, लोगों को दिखाने के लिए अचानक गये, फिर भी यह ठीक है.
पठानकोट आतंकी हमले पर बोले नीतीश
पठानकोट आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जब-जब दोनों देशों के माहौल को सामान्य करने के लिए हाथ बढ़ेंगे कुछ ना कुछ कार्रवाई होगी. अटल बिहारी वाजपेयी की जब सरकार थी तो बहुत दूर तक काम हो रहा था. बातचीत काफी आगे गयी थी, रिश्ते सामान्य होने वाले थे, लेकिन उसी समय कारगिल हो गया. अब देखना है कि पाकिस्तान की लोकतांत्रिक सरकार का वहां के सभी ताकतों पर असर है या नहीं. नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत सी शक्तियां नहीं चाहती कि भारत-पाकिस्तान के संबंध अच्छे ना हो. इस पर हमें भी सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसे अपना व्यक्तिगत विचार बताया है और इसमें किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं होने की बात भी कही.
मोदी और भाजपा के हाथ देश सुरक्षित नहीं : लालू
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. पार्टी कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि पठानकोट मामले पर भाजपा क्यों नहीं बहस करा रहा है. पठानकोट में हमला हो रहा था और रक्षा मंत्री गोवा में थे. राजद अध्यक्ष ने कहा कि आखिर आतंकवादी कैसे घुसा? हमारे जवान शहीद हो गये. पाकिस्तान को ये कार्रवाई करने को कहते हैं. पाकिस्तान इनसे सबूत मांग रहा है. कहते थे कि पाकिस्तान आंख नहीं दिखायेगा. छप्पन इंच का सीना है. कहां चला गया? इनका खेल लोग समझ गये हैं. इनके हाथ में देश सुरक्षित नहीं है.