पटना : दरभंगा इंजीनियर डबल मर्डर मामले में रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिसिया सूत्रों की माने तो विशेष जांच टीम ने यह स्वीकार किया है कि निर्माण कंपनियों से वसूली करने वाला गिरोह काफी सिस्टमेटिक तरीके से अपने काम को अंजाम देता है.खासकर यह भी जानकारी मिली है कि इन गिरोह के सदस्यों का बकायदा सालों भर मासिक वेतन भी दिया जाता है.
एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे ने एक क्षेत्रिए चैनल को दिए बयान में इस बात को स्वीकार भी किया है. चैनल से बातचीत में शिवदीप लांडे ने बताया है कि अभी तक गिरोह के 9 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. गिरोह के बाकी शूटरों और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की विशेष जांच टीम का मानना है कि अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिएऔर भी शूटरों की गिरफ्तारी बहुत जरूरी है. विशेष जांच टीम का मानना है कि इस गिरोह का खात्मा बहुत जरूरी है.
एसटीएफ टीम यह प्लान लेकर चल रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का पटाक्षेप कर बाकी की जिम्मेवारी जिला पुलिस को सौंप दी जाएगी.गौरतलब हो कि दरभंगा मर्डर के बाद राज्य सरकारी की काफी किरकिरी हो चुकी है. इसके लिए सरकार ने विशेष जांच टीम का गठन भी किया है. लेकिन टीम को कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी के अलावा और भी कुछ हाथ नहीं लगा है.