पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज नववर्ष 2016 के अवसर पर बिहारवासियों व देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.राजदसुप्रीमाे ने ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नया सालसभी के लिए खुशियां,शांति, समानता व प्रगति के अवसर लेकर आए.
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।कामना करता हूँ कि नया साल आपके लिए ख़ुशियाँ,शांति, समानता व प्रगति के अवसर लेकर आए। pic.twitter.com/c7sxQMYRS1
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 1, 2016
इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा है कि बिहार में महागंठबंधन के नेतृत्वमेंसरकार का गठन हुआ है और यह वर्ष हमारे बहुत भाग्यशाली है. वहीं, एक न्यूज चैनल से खास बातचीतमें लालू प्रसाद ने कहा किपार्टी कार्यकर्ता समेत राज्य की जनता राज्य के विकास में सहयोग करें. नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार सरकार सहीं ढंग से काम कर रही हैऔर हम लोग बिहार की जनता को दिया वचन निभाएंगे.उन्हाेंनेकहा किबिहारमें नयी सरकार मजबूती से काम कर रही है.
This has been a very lucky year for us as Mahagatbandhan formed Govt in Bihar-Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/gK9VMKppMO
— ANI (@ANI) January 1, 2016