मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी/गया : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते दिख रहे हैं. सूबेमें रंगदारी मागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की शाम अहियापुर थाने के भूतनाथ मंदिर के समीप सोना ग्रुप ट्रेडस के (ईंट बाल सीमेंट की दुकान) मालिक पंकज कुमार से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. तीन दिनों के अंदर रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. रंगदारी मांगने वाला अपने आप को पवन भगत गिरोह का शूटर बताया है. पंकज कुमार ने रंगदारी मांगे जाने के बाद अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
इसके बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसकी जांच कर रही है. पंकज कुमार से 20 मार्च और 26 जून 2015 को भी रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं दिये जाने पर गिट्टी लाने जा रहे उनके ट्रक को सराय भगवानपुर के समीप रोक कर चालक से 30 हजार रुपये लूट उसे गोली मार
दी थी. इसकी शिकायत वह सराय थाने में दर्ज करायी थी.
पुल निर्माण कंपनी के मैनेजर को मिली धमकी
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : बैरगनिया प्रखंड अंतर्गत लालबकैया नदी के फुलवरिया घाट से मेजरगंज प्रखंड के बहेड़ा गांव तक इंडोनेपाल सड़क व पुल का निर्माण करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से मंगलवार को अपराधियों ने लेवी की मांग की. बुधवार को इस मामले से आरपीइ इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुलिस को अवगत कराया है साथ ही सुरक्षा की मांग की है. स्थानीय थाना पुलिस मामले का खुलासा करने से परहेज कर रही है. इससे कुछ पता नहीं चल रहा है.
गया में बाप-बेटे से मांगी 30 लाख की लेवी
शेरघाटी (गया) : आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी ने शेरघाटी अनुमंडल के गुरुआ थाने के ईटवां गांव के सुरेंद्र प्रसाद से 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. सुरेंद्र प्रसाद ने गुरुआ थाने की पुलिस से शिकायत की. उन्होंने शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद को आवेदन दिया है. श्री प्रसाद ने बताया है कि 23 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन (नंबर 7564921436) से फोन किया और अपने को विनोद मरांडी बता कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.