संवाददाता, पटना निजी स्कूल संचालकों की ओर से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों का डिटेल शेयर करने में काफी सुस्ती बरती जा रही है. शिक्षा विभाग की ओर से सभी निजी स्कूलों को 17 अगस्त तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिये जाने के बाद अपडेशन कार्य में थोड़ी तेजी आयी है. बुधवार को दोपहर एक बजे तक जिले के कुल 583 निजी स्कूलों ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल शेयर किया है. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि निजी स्कूल संचालकों को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि कई निजी स्कूलों को अब तक यू-डायस कोड और क्यूआर कोड जेनरेट नहीं किया गया है, जिसकी वजह से निजी स्कूल संचालक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. जिले के कुल 1143 रजिस्टर्ड निजी स्कूलों को 17 अगस्त तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना है. निर्धारित तिथि तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले स्कूल संचालकों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है