35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम पंचायत का चुनाव भी पीएम के नेतृत्व में लड़ेगी बीजेपी : नीतीश

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में समस्तीपुर के मोरवा ताजपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बालिका साइकिल योजना सबसे बड़ा बदलाव की वाहक है. नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि बीजेपी की जमीन खिसक चुकी […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में समस्तीपुर के मोरवा ताजपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बालिका साइकिल योजना सबसे बड़ा बदलाव की वाहक है. नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है. सावधान रहिएगा दशहरा और मुहर्रम आ रहा है. इधर-उधर हड्डी फेकेंगे. झगड़ा लगवा देंगे इससे सचेत रहिएगा. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर तंज कसते हुएकहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब ग्राम पंचायत का चुनाव भी ये लोग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लड़ेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध में बिहार का स्थान 22 वां हैं. बिहार आगे बढ़ रहा है. नीतीश कुमार ने लोगों से प्रश्न करते हुए पूछा कि बिहार का विकास बिहारी करेगा बाहरी नहीं. आपके सामने ठेठ बिहारी खड़ा है वोट जरूर कीजिएगा. तो हम निश्चिंत होकर जाएं ना, वादा कीजिए वोट डालिएगा न. उसके बाद नीतीश कुमार ने माताओं-बहनों से अपील करते हुए कहा कि 12 तारीख को पहले चरण के दिन सबसे पहले आप मतदान केंद्र पर जाईयेगा उसके बाद आकर खाना बनाईएगा. नीतीश कुमार समस्तीपुर के मोरवा के ताजपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें