14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना विवि के 110 छात्रों को मिला डॉल्फिन संरक्षण इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र

पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित गंगा नदी डॉल्फिन संरक्षण इंटर्नशिप कोर्स का प्रमाणपत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ

– फोटो है संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित गंगा नदी डॉल्फिन संरक्षण इंटर्नशिप कोर्स का प्रमाणपत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ. 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक संचालित हुए इस 40 घंटे के कोर्स में लगभग 110 छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने गंगा डॉल्फिन (राष्ट्रीय जलीय जन्तु) के संरक्षण की बारीकियां सीखीं. संस्था के अंतरिम निदेशक डॉ गोपाल शर्मा ने गंगा डॉल्फिन के निवास स्थान, जनसंख्या, संरक्षण के प्रयासों, प्रोजेक्ट डॉल्फिन और राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत सत्र लिया. इसमें डॉल्फिन के वैज्ञानिक रेस्क्यू की प्रक्रिया पर एक शैक्षिक फिल्म भी शामिल थी. कोर्स के दौरान बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पूर्व महाप्रबंधक नवीन कुमार ने पक्षियों की विविधता और कर्नल अमित सिन्हा (सेनि) ने बंगाल टाइगर के पारिस्थितिक महत्व पर भी जानकारी दी. इंटर्नशिप में एक दिन का फील्ड ट्रिप भी आयोजित किया गया, जहां प्रतिभागियों को त्रिवेणीघाट (फतुहा) स्थित गंगा-पुनपुन संगम पर ले जाया गया. वहां छात्रों ने डॉल्फिन को उसके प्राकृतिक अधिवास में खेलते हुए देखा. कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र प्रभात कुमार गुप्ता के हाथों वितरित किये गये, जिन्होंने 110 की संख्या में छात्रों के लिए डॉल्फिन संरक्षण पर इंटर्नशिप चलाने के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर वन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel