14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के पहुंचने के आधा घंटा पहले ही बंद हो जायेगा आम जनता का परिचालन, सुबह नौ से एक बजे इधर आने से बचें

पटना: 25 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना परिभ्रमण के आधा घंटा पूर्व ही सामान्य परिचालन को उनके गंतव्य मार्ग से कुछ दूरी पर रोक दिया जायेगा. उनके गंतव्य तक पहुंचने के बाद ही यातायात को शुरू किया जायेगा. यह स्थिति उनके पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाने व वहां से वापस […]

पटना: 25 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना परिभ्रमण के आधा घंटा पूर्व ही सामान्य परिचालन को उनके गंतव्य मार्ग से कुछ दूरी पर रोक दिया जायेगा. उनके गंतव्य तक पहुंचने के बाद ही यातायात को शुरू किया जायेगा. यह स्थिति उनके पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाने व वहां से वापस लौटने के क्रम में रहेगा.

प्रधानमंत्री का 10:15 बजे पटना हवाइ अड्डा पर आगमन है. वे पटना एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज जायेंगे और फिर वहां से एयरपोर्ट होते हुए पटेल गोलंबर पहुंचेंगे. इसके बाद चिड़ियाखाना गेट संख्या दो, आइपीएस मेस, बेली रोड होते हुए आयकर गोलंबर पर पहुंचेंगे और फिर वहां से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान के एसके मेमोरियल हॉल जायेंगे. इन तमाम मार्गो पर प्रधानमंत्री के परिभ्रमण के आधा घंटा पूर्व ही सामान्य परिचालन को बंद कर दिया जायेगा.

अगर जरूरी काम न हो, तो इन इलाकों में न जाएं
25 जुलाई को अगर कोई विशेष काम न हो, तो कम से सुबह नौ से लेकर एक बजे तक उस इलाके में न जायें. क्योंकि उनके वाहनों को पुलिस आगे नहीं बढ़ने देगी. इसके लिए वे अपने अनुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करें. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि पीएम के पटना परिभ्रमण के कार्यक्रम के कारण उनके आगमन व प्रस्थान के मार्गो पर सामान्य परिचालन बंद रहेगा. उन्होंने अनुरोध किया है कि लोग अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे तक पहुंच जायें. अन्यथा उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

न्यू बाइपास व ओल्ड बाइपास का करें उपयोग
न्यू बाइपास व ओल्ड बाइपास पर प्रधानमंत्री के परिभ्रमण का कार्यक्रम नहीं है. इसलिए लोग उनके पटना परिभ्रमण के समय भी इन मार्गो का उपयोग किया जा सकता है. न्यू बाइपास का उपयोग कर फुलवारी और फुलवारी से दानापुर जंकशन, सगुना मोड़ होते हुए दानापुर तक आसानी से जाया जा सकता है. इसके अलावा फुलवारी ब्लॉक से सटे रोड से होते हुए जगदेव पथ भी पहुंचा जा सकता है और फिर वहां से रूपसपुर होते हुए दानापुर की ओर जाया जा सकता है.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सात ड्रॉप गेट बनाये गये
अगर किसी को गांधी मैदान जाना है, तो वे नौ बजे से पहले ही वहां पहुंचे और तुरंत ही निकल जायें. क्योंकि यह संभावना है कि नौ बजे के बाद गांधी मैदान खासकर एसके मेमोरियल इलाके की ओर सभी दिशाओं से होनेवाले सामान्य परिचालन को बंद कर दिया जायेगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट इलाके के सभी दिशाओं में कुछ-कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग की गयी है और ड्रॉप गेट बनाये गये है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जिन-जिन मार्गो से गुजरेंगे, उसके लिंक पथों से आनेवाले वाहनों को ड्रॉप गेट पर रोक दिया जायेगा. दानापुर, दीघा की ओर से आनेवाले व्यावसायिक वाहनों को पटना पुलिस लाइन तिराहा से आगे बढ़ने नहीं दिया जायेगा. जबकि आम लोगों के वाहन गोल घर से आगे नहीं बढ़ पायेंगे. इसी प्रकार अन्य दिशाओं से आनेवाले वाहन भी गांधी मैदान की ओर नहीं जा पायेंगे. सुरक्षा के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है कि बिस्कोमान से एसके मेमोरियल तक किसी को भी पहुंचने के लिए सात ड्रॉप गेट (बिस्कोमान के पास बैंक रोड, गांधी मैदान पश्चिमी द्वार, एसबीआइ के सामने, जिलाधिकारी आवास, चिल्ड्रेन पार्क पश्चिम, मगध महिला कॉलेज, पुलिस कार्यालय के सामने) से गुजरना होगा. अशोक राजपथ की ओर से आनेवाले वाहनों को भी कारगिल चौक के आगे बढ़ने नहीं दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों का दौरा जारी हो गया है. गुरुवार को जिला अधिकारी अभय कुमार सिंह और एसएसपी विकास वैभव सहित आला अधिकारी जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उन्होंने स्टेट हैंगर में एयरपोर्ट के अधिकारियों व सुरक्षा में तैनात जवानों मुलाकात कर ब्लू बुक की गाइड लाइन की ब्रीफिंग की. करीब एक घंटे तक अधिकारी कानून व सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाने में जुटे रहे. सिटी एसपी विकास वैभव ने संदिग्ध लोगों पर नजर रखन, लगातार गश्त करने आदि कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये.

आज होगा मॉक ड्रिल
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल होगा. अगर लापरवाही बरतते पाये गये, तो जिम्मेदार अधिकारियों व जवानों पर कार्रवाई भी हो सकती है. सुबह 10 बजे तक चलनेवाले इस ड्रिल में सिटी एसएसपी, जिला अधिकारी, मजिस्ट्रेट, एयरपोर्ट डायरेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.

एसपीजी की जद में रहेगी पीएमसीएच की सुरक्षा
पटना. पीएम के बिहार दौरे को लेकर पीएमसीएच परिसर की सुरक्षा भी अब शनिवार तक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की जद में रहेगी. इसी कड़ी में गुरुवार को एसपीजी की टीम ने परिसर का निरीक्षण किया और ओटी व कॉटेज का पूरा मुआयना किया. इमरजेंसी से निकलनेवाली सभी रास्तों को देखा और निर्देश दिया कि आपातकाल में आपको किस रास्ते का प्रयोग करना है. इसके अलावे जो भी डॉक्टर उस दिन रहेंगे, उनके नंबर व नाम मांगे गये है. उन सभी डॉक्टरों की गाड़ी पर इमरजेंसी सेवा भी लिया जाये, ताकि उनको आने में परेशानी नहीं होगी. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ओटी नंबर दो, एक नंबर कॉटेज और नया आइसीयू के दो बेड को आपात स्थिति के लिए रखा गया है. सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द करते हुए एचओडी को अपने कार्यालय कक्ष में रहने का निर्देश दिया गया है. एसपीजी इने पीएमसीएच प्रशासन को प्रधानमंत्री का निर्देश बताते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में सामान्य मरीजों का काम प्रभावित नहीं हो.

इस कारण से शनिवार को डॉक्टरों के रोस्टर व अस्पताल की व्यवस्था ऐसी करें कि सामान्य मरीज का इलाज हर दिन की तरह हो. इमरजेंसी में हर दिन 250 मरीज इलाज के लिए भरती होते है, जिनको पीछे के रास्ते से लाया जायेगा और इलाज के बाद दवा काउंटर के रास्ते मेडिसिन में भेजा जायेगा और सजिर्कल को वहां रखा जायेगा. इसके अलावे ट्रायल रूम को खाली रखा जायेगा. शनिवार को सामान्य इलाज के साथ आपातकाल की व्यवस्था कैसे होगी. इसको लेकर प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक ने निरीक्षण किया. शुक्रवार को एक ग्राफ तैयार किया जायेगा.

पुलिस ने होटलों में की छापेमारी, दस्तावेज को जांचा
पटना. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस का होमवर्क जारी है. इस क्रम में गुुरुवार की देर रात राजधानी के कई होटलों में छापेमारी की गयी. इस दौरान होटल में ठहरे लोगों के बारे में जानकारी ली गयी. होटल के रजिस्टर देखे गये. ठहरने वाले लोगों के आइडी प्रूफ की जानकारी ली गयी. इसमें स्टेशन रोड, करबिगहिया, फ्रेजर रोड, एग्जिबिशन रोड व बोरिंग रोड के होटलों में छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को कुछ आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है.

नहीं ले जा सकेंगे कोई सामान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेटनरी कॉलेज मैदान और कृष्ण मेमोरियल हॉल के कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति कोई भी सामान लेकर नहीं जा सकेंगे. वेटनरी कॉलेज मैदान जाने के रास्ते में ही जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी हर व्यक्ति की गहन छानबीन करेंगे. डीएम और एसएसपी ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि वे भीड़ पर नजर रखेंगे और इसके साथ ही कोई भी सामान हो तो उसकी छानबीन और जांच कर लेंगे.

जंकशन पर यात्री देखेंगे कार्यक्रम
पटना. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों रेलवे की दो योजनाओं के उद्घाटन की तैयारी को लेकर रेलवे प्रशासन भी जुट गया है. पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है. यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए टेंट, कुरसी आदि लगायी गई है. 25 जुलाई को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी दनियावां रेल ट्रैक व मुंबई सुविधा ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. वहीं, पटना जंकशन पर इस कार्यक्रम का लुफ्त यात्रियों को भी देखने को मिलेगा. पटना जंकशन पर शाम 6 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के आने की बात चल रही है. इसी को लेकर गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने जंकशन का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें