10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : आइजीआइएमएस में अगले माह उपलब्ध होंगे 500 और बेड

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में बताया कि आइजीआइएमएस में दिसंबर में मरीजों के लिए 500 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जायेंगे. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

संवाददाता, पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आइजीआइएमएस में दिसंबर में भर्ती होनेवाले मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जायेंगे. संस्थान में अतिरिक्त पांच सौ बेड बन कर तैयार हैं, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को विधानसभा में मधुबन के विधायक राणा रणधीर के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आइजीआइएमएस में मरीजों के अल्ट्रासाउंड जांच में अधिक संख्या होने के कारण विलंब होता है. एमआरआइ जांच में भी समय लगता है. उन्होंने बताया कि मरीज को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नये चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है और मशीनों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. प्रश्नकर्ता सदस्य को उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्थान प्रबंधन से 24 घंटे अल्ट्रासाउंड की सेवा बहाल करने पर बातचीत करेंगे.

डेंगू से होनेवाली मौत पर मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में डेंगू के कारण होनेवाली मौत पर मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है और इसके कारण इस साल जनवरी से अब तक डेंगू से केवल 15 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को कसबा विधानसभा के विधायक मो आफाक आलम के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में राज्य में 13972 डेंगू के मरीज प्रभावित हुए थे, जिसमें से 32 लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 2023 में राज्य में 20224 लोग डेंगू की चपेट में आये थे , जिसमें 74 लोगों की मौत हुई है. इस वर्ष राज्यभर में अब तक सिर्फ 8827 डेंगू के मरीज पाये गये हैं, जिनमें 15 लोगों की मौत हुई है. डेंगू के मरीजों की संख्या में इस वर्ष गिरावट दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें