9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरक्का एक्सप्रेस में हमला, जवान की मौत, सिक्‍के ने बचायी एक की जान

जमालपुर : जमालपुर-किऊल रेलखंड के दशरथपुर आउटर सिगनल के समीप गुरुवार की देर रात अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों ने स्कॉट पार्टी पर हमला बोल दिया. अपराधियों की गोली से सैप जवान संतोष कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे जवान रूप नारायण सिंह घायल हो गया. घायल का इलाज […]

जमालपुर : जमालपुर-किऊल रेलखंड के दशरथपुर आउटर सिगनल के समीप गुरुवार की देर रात अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों ने स्कॉट पार्टी पर हमला बोल दिया. अपराधियों की गोली से सैप जवान संतोष कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे जवान रूप नारायण सिंह घायल हो गया. घायल का इलाज लखीसराय अस्पताल में कराया गया. सैप के जवान अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर पाये.
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृतजवान संतोष कुमार सिंह रोहतास जिले के तोड़ी चमरहन गांव का रहनेवाला था.
प्राप्त समाचार के अनुसार 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस में जमालपुर से पांच सैप जवान स्कॉट के लिए ट्रेन पर सवार हुए. जमालपुर जंकशन से रात 1:30 बजे ट्रेन खुली. स्कॉट पार्टी में शामिल तीन सैप जवान स्लीपर बोगी का निरीक्षण करते हुए एस-7 में पहुंचे. ट्रेन दशरथपुर आउटर सिगनल के निकट पहुंची थी, जहां गेट से सटे सीट पर तीन युवक बैठे थे. उनसे सैप के जवानों ने पूछा कि तुमलोग कहां जा रहे हो और क्यों शोर कर रहे हो. दूसरा सैप जवान ठंड को देखते हुए बोगी का दरवाजा बंद करने लगा. अपराधियों को लगा कि संभवत: उनलोगों को जवानों ने पहचान लिया है. तभी अपराधियों ने सैप जवानों पर गोली चला दी.
जवान संतोष सिंह के सीने में गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया, जबकि अपराधियों की गोली से एक दूसरा जवान रूप नारायण सिंह भी घायल हो गया.
अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायर किया गया. ट्रेन की बोगी में गोली चलते ही अफरा-तफरा मच गयी. तभी अपराधियों ने ट्रेन का वैक्यूम कर रोक दिया और फरार हो गये. घटना की सूचना पर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद एवं मुंगेर के एएसपी संजय कुमार सिंह रेल थाना पहुंच कर मामले की तहकीकात की.
सिक्के ने बचायी रूपनारायण की जान
अपराधियों की गोली से कानपुर निवासी सैप जवान रूप नारायण की जान उसकी बायीं पॉकेट में रखे सिक्के से बच गयी. अपराधियों द्वारा चलायी गोली सिक्कों से टकरा कर लौट गयी, जिससे उसकी जान बच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें