संवाददाता, पटना साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं. इस संबंध में चार लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. साइबर बदमाशों ने दानापुर की रहने वाली गजाला परवीन को वीडियो कॉल किया और उनके खाते से 2.16 लाख रुपये की निकासी कर ली. बताया जाता है कि बदमाशों ने वीडियो कॉल कर मोबाइल फोन हैक कर लिया और खाते से निकासी कर ली. उन्होंने ओटीपी भी नहीं बताया लेकिन निकासी हो गयी. उन्होंने तुरंत ही अपने खाता को ब्लॉक कराया. रामजयपाल पथ के सुंदर नगर निवासी जगदीश चौधरी के खाता से साइबर बदमाशों ने 1.58 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्हें बदमाशों ने बैंक अधिकारी बन कर कॉल किया और खाता को अपडेट करने को कहा. इसके बाद उनसे ओटीपी पूछ कर खाता से 1.58 लाख रुपये की निकासी कर ली. खुसरूपुर निवासी रघुवंश राय का मोबाइल फोन गुम हो गया. इस दौरान उनके खाता से किसी ने 1.40 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने जब नया सिम कार्ड लिया तो पैसे निकासी की जानकारी मिली. जबकि बिहटा निवासी अंजना भारती काे कुरियर कैंसिल होने की जानकारी देकर पैसा रिफंड करने का झांसा दिया और खाता से 34 हजार रुपये की निकासी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है