पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की ओर से गुप्त सूचना पर अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी कर 163 कार्टन से 16 हजार 300 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. टीम ने ट्रक व पिकअप वैन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप की अनुमानित कीमत 26 लाख रुपये है.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोडिन का बड़ा खेप आया है. जिसे ट्रक से उतार पिकअप वैन पर भेजने की तैयारी है. सूचना पर निरीक्षक मद्य निषेध मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई.गठित टीम ने छापेमारी कर यूपी के ट्रक से 63 कार्टन और पिकअप वैन पर लदे 100 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. प्रतिबंधित कफ सिरप को ब्रांडेड कंपनी की बाल्टी, बोतल और पेपर रोल के बीच छिपा कर लाया गया था.
इस मामले में टीम ने यूपी निवासी ट्रक चालक शानरेब को गिरफ्तार किया है. पिकअप वैन का चालक वाहन के पास नहीं था. सहायक आयुक्त ने बताया कि पकड़े गये चालक व जब्त वाहन के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में टीम लगी है.सौ ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बख्तियारपुर. सालिमपुर पुलिस ने 100 ग्राम गांजा के साथ सैदपुर गांव के भूषण सिंह व विनय प्रसाद को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं अलीपुर निवासी छोटू कुमार को गांजा पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गये सारे आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों में अभियान चलाकर महिला व दिव्यांग बोगी में यात्रा कर रहे करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है