10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानमंडल सत्र : कर्मियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर रोक

सत्र के दौरान परिसर में 500 से अधिक पदाधिकारी व जवानों की हुई तैनाती अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस लाइन में भी जवान रहेंगे तैयार पटना : बिहार विधानमंडल के 24 फरवरी से 31 मार्च तक होने वाले सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस दौरान विधानमंडल के अंदर […]

सत्र के दौरान परिसर में 500 से अधिक पदाधिकारी व जवानों की हुई तैनाती
अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस लाइन में भी जवान रहेंगे तैयार
पटना : बिहार विधानमंडल के 24 फरवरी से 31 मार्च तक होने वाले सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस दौरान विधानमंडल के अंदर व बाहर करीब 500 से अधिक पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस लाइन में भी जवानों को तैयार रखा जायेगा.
साथ ही हंगामा, प्रदर्शन आदि की संभावना को देखते हुए विधानमंडल परिसर व इसके आस पास इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. शनिवार को सुरक्षा का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा विधानमंडल परिसर पहुंचे. जहां जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बताया कि सुरक्षा के लिए क्या-क्या करना है? एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को काम के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है.
ऐसा करने पर कार्रवाई तय है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानमंडल के पीछे का प्रवेश द्वार सत्र अवधि तक बंद रहेगा. विधानमंडल के अंदर पासधारकों को ही प्रवेश की इजाजत मिलेगी. यदि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश करता है, तो इसकी सारी जवाबदेही वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की होगी. शस्त्र के साथ किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी.
नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के पास रहेगी बैरिकेडिंग
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने गर्दनीबाग प्रमंडल भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पटना नगर निगम कार्यालय (नूतन राजधानी अंचल) के पास व बिरसा मुंडा गोलंबर पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रियों, अध्यक्ष आदि से भेंट कराने की व्यवस्था पुलिस बल के संरक्षण में ही कराने का निर्देश दिया है. विधि व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी मध्य व एडीएम विधि व्यवस्था को वरीय प्रभारी बनाया गया है. ब्रीफिंग के दौरान सिटी एसपी एसपी (मध्य) विनय तिवारी, सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार, एडीएम (विधि-व्यवस्था) कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, एडीएम (सामान्य) विनायक मिश्रा आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें