Advertisement
पटना : युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, लिया हिरासत में
पटना : सीएम हाउस के सामने रविवार को युवक अभिजीत शर्मा ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मी सकते में आ गये. उसे चारों तरफ से घेर लिया गया और उसके हाथ से ज्वलनशील सामान को छीना लिया गया. इस दौरान आवास के बाहर हड़कंप मच गयी.सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर की मानें, तो […]
पटना : सीएम हाउस के सामने रविवार को युवक अभिजीत शर्मा ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मी सकते में आ गये. उसे चारों तरफ से घेर लिया गया और उसके हाथ से ज्वलनशील सामान को छीना लिया गया. इस दौरान आवास के बाहर हड़कंप मच गयी.सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर की मानें, तो युवक की ओर से आत्मदाह करने के बारे में उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी.
युवक का पेट और हाथ जल गया है और फिलहाल उसे गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में रखा है.
हाजीपुर का अभिजीत शर्मा अपनी मौसी अर्चना की डेंगू से हुई मौत से काफी परेशान था. युवक का आरोप है कि पीएमसीएच प्रबंधन ने मौसी की बीमारी की जांच रिपोर्ट में डेंगू नहीं बताया था. लेकिन, बाद में जब वह निजी हॉस्पिटल में मौसी को लेकर गया, तो हॉस्पिटल ने बीमारी को डेंगू बताया. इलाज के क्रम में मौसी की मौत हो गयी थी. इसके लिए वह पीएमसीएच प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए पीएमसीएच के डॉक्टरों, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज करवाया था. लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement