Advertisement
पटना : अमित शाह जदयू नेताओं के ‘महबूब’: तेजस्वी यादव
पटना : राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह को जदयू के शीर्ष नेताओं का ‘महबूब’ बताते हुए कटाक्ष किया है. दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान जदयू नेतृत्व की तरफ से अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक और ट्विटर पर […]
पटना : राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह को जदयू के शीर्ष नेताओं का ‘महबूब’ बताते हुए कटाक्ष किया है.
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान जदयू नेतृत्व की तरफ से अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक और ट्विटर पर एक पत्र साझा किया है. पत्र में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि जदयू के शीर्ष नेतागण बिहार को दिल्ली से बेहतर बता रहे हैं, जबकि यह सरासर झूठ है. सवाल पूछा है कि ऐसे कैसे हाे सकता है ,जबकि बिहार में राज-काज की अव्यवस्था पर कई संवैधानिक संस्थाएं भी सवाल उठा चुकी हैं. जदयू नेता से सवाल पूछा है कि उनके कार्यकाल में कितने कारखाने और कंपनियां बिहार में आयी हैं ?
बख्तियारपुर के प्रति तेजप्रताप में जागा प्रेम
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का बख्तियारपुर से लगाव चर्चा में है. वे तकरीबन हर हफ्ते बख्तियारपुर क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर रहे हैं. लोगों से मेलजोल कर रहे हैं. पूजा और इबादत स्थलों पर घूम रहे हैं. राजनीतिक हलकों में उनकी इस सक्रियता के मायने मतलब निकाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement