23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की 85% सीटें भरीं

एमसीआइ के मानकों को पूरा करने में जुटा विभाग पटना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी आठ सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. फिलहाल कुछ विभागों को छोड़कर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 85% पदों पर चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. फैकल्टी के पदों […]

एमसीआइ के मानकों को पूरा करने में जुटा विभाग
पटना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी आठ सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. फिलहाल कुछ विभागों को छोड़कर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 85% पदों पर चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है.
फैकल्टी के पदों के पूरा होने से मेडिकल कॉलेजों में इलाज के स्तर में सुधार होगा और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा भी मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मुजफ्फरपुर), गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बेतिया), जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (भागलपुर), अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (गया) और वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (पावापुरी) संस्थान में एमसीआइ के निरीक्षण के दौरान पायी गयी शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में नियुक्तियां की जा रही हैं.
विभाग द्वारा हर मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों में सीनियर रेजिडेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही हैं. विभाग द्वारा इसके लिए प्रोन्नति और अनुबंध के माध्यम से वरीय पदों पर चिकित्सक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. साथ ही कनीय पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्तियां की गयी हैं. पूर्व में इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 25-35 प्रतिशत तक रिक्त पद रहते थे. हालांकि टीबी, चेस्ट और मनोरोग जैसे विभागों में चिकित्सक ही नहीं मिल रहे हैं, इस कारण इन विभागों में शिक्षकों की कमी है.
मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा 15 से संभावित
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल,मधेपुरा में चिकित्सकों के पदों को भी भरा गया है. इसी का परिणाम है कि स्वास्थ्य विभाग 15 फरवरी से ओपीडी सेवा आरंभ करने की तैयारी में है. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाल ही में अधीक्षक व उपाधीक्षक के पदों पर भी नियुक्ति कर दी गयी है. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चालू होते ही राज्य में 10 वें मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेवा मरीजों को मिलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें