10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मीठापुर से साथी के साथ धराये पंकज के निशाने पर थे ज्वेलरी शॉप और बैंक

2012 में कैशवैन से 70 लाख लूट का है आरोपित पटना : 2012 में कैशवैन से 70 लाख रुपये लूट कांड के आरोपित वैशाली जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने रामकृष्णा नगर में बैंक व परसा बाजार में ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रखी थी. लेकिन, लूट को अंजाम देने से पहले […]

2012 में कैशवैन से 70 लाख लूट का है आरोपित
पटना : 2012 में कैशवैन से 70 लाख रुपये लूट कांड के आरोपित वैशाली जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने रामकृष्णा नगर में बैंक व परसा बाजार में ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रखी थी.
लेकिन, लूट को अंजाम देने से पहले ही जक्कनपुर थाने की पुलिस ने पंकज ठाकुर व उसके सहयोगी रूदल राय को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात को मीठापुर बस स्टैंड से उन दोनों को गिरफ्तार किया. पंकज वैशाली जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र व रूदल वैशाली जिले के राघोपुर पूर्वी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उनके पास से 500 ग्राम चरस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
बैंक व ज्वेलरी शॉप की कर चुके थे रेकी : अपना जुर्म कबूलते हुए मुख्य आरोपित पंकज ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले अपने पांच साथियों की मदद से रामकृष्णा नगर में बैंक व ज्वेलरी दुकान की रेकी कर चुका था.
शनिवार को घटना को अंजाम दिया जाना था. दोनों आरोपित वैशाली से बस से मीठापुर बस स्टैंड उतरे और फिर ओला बुक कर फुलवारीशरीफ स्थित सहयोगी दोस्त के घर जा रहे थे कि पुलिस ने धर दबोचा. बाकी साथियों के नाम मिल गये हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
आठ साल से चल रहा था फरार
साल 2012 में कैश वैन से लूट करने के बाद वह वर्ष 2016 में जिला परिषद का उपाध्यक्ष भी बन गया, पर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. यही नहीं हाजीपुर में उसके नाम पर कई पोस्टर लगे हैं, जिसमें वह नववर्ष की बधाई दे रहा है. आठ साल से वह फरार चल रहा था. पंकज को गिरफ्तार करने के लिए हाजीपुर और अन्य जिलों की टीम उसके घर से लेकर उसके अड्डों पर छापेमारी कर रही थी.
उत्तर प्रदेश व झारखंड में पाल रखे थे अपने गुर्गे
जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि पंकज के खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर नगर के अलावा हाजीपुर के नगर थाना, हाजीपुर के सदर थाना, सोनपुर, हाजीपुर के लालगंज और चकिया थाना में करीब 20 संगीन मामले दर्ज हैं. इन सभी थानों की पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. इतना ही नहीं 2012 में रांची में हाजीपुर-छपरा के बीच कैश वैन से 70 लाख रुपये की लूट जैसे बड़े मामले में मुख्य आरोपित है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश व झारखंड में आरोपित ने अपने गुर्गे बना रखे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पंकज व उसके सहयोगी रूदल को मीठापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. दोनों बैंक व ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है, जो जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
जितेंद्र कुमार, सिटी एसपी (पूर्वी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें