पटना : राजद के तेजस्वी यादव ने कहा कि अब दिल्ली का शाहीन बाग देश का हर शहर बन गया है. उन्होंने यह बात एनआरसी, सीएए के खिलाफ सब्जीबाग में चल रहे धरना कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने दो टूक कहा कि इस कानून को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह जन विरोधी कानून है.
राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि इस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस कानून के पीछे आरएसएस का एजेंडा है. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. राजद के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इस दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि राजद उनके संघर्ष में उनके साथ है. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता खुर्शीद और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इधर, तेजस्वी यादव ने कहा है कि सर्दी में बच्चों की जान जोखिम में डालकर बसों की छत, ट्रैक्टर और टेंपो में भर कर मानव शृंखला में भाग लेने के लिए ढोेया गया.
फुलवारीशरीफ : सीएए, एनआरसी के खिलाफ धरने में शामिल हुए तेज प्रताप यादव
फुलवारीशरीफ : फुलवारी के हारूणगनर में चल रहे एनपीआर,
सीएए, एनआरसी के खिलाफ 9वें दिन धरने में शामिल हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा देश के संविधान को समाप्त करना चाहती है. राजद के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहाकि संविधान को खत्म कर भारत में राजतंत्र एवं निरंकुश शासन थोपना केंद्र सरकार का एजेंडा है. लालू प्रसाद आज जेल में नहीं होते तो मोदी सरकार एनआरसी लागू नहीं कर पाती. केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लेकर आयी है, मगर सरकार को नागरिकता चुनने का अधिकार हम नहीं देंगे.