Advertisement
पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह में 3344 वाहनों से 40 लाख वसूला जुर्माना
पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 11 से 17 जनवरी के बीच विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच अभियान के दौरान 3,344 वाहनों से 40 लाख, 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वीआइपी को भी नहीं बख्शा गया. उनसे भी जुर्माना लिया गया. शुक्रवार को बिहार […]
पटना : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 11 से 17 जनवरी के बीच विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच अभियान के दौरान 3,344 वाहनों से 40 लाख, 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वीआइपी को भी नहीं बख्शा गया. उनसे भी जुर्माना लिया गया. शुक्रवार को बिहार म्यूजियम, कारगिल चौक, आयकर गोलंबर व डाकबंगला चौराहे पर जांच अभियान चला. जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखे. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले, चार चक्का में आगे की सीट पर बेल्ट नहीं बांधने वालों से जुर्माना वसूला गया. जांच में 438 वाहनों से चार लाख,10 हजार वसूले गये.
जांच को लेकर वाहन चालक रास्ता बदल कर दूसरे रास्ते से निकले. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया. साथ ही हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग नहीं करने, नाबालिगों को वाहन चलाने पर रोक लगाने, ट्रैफिक नियमों आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement