Advertisement
ट्वीटर पर नेताओं ने एक-दूसरे पर साधा निशाना
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी की टिप्पणी जनता होशियार बा को सही ठहराते हुए कहा कि यदि ऐसा न होता तो पिछले 15 सालों से राजद सत्ता से बाहर न होता. 2019 के संसदीय चुनाव में उसका सुपड़ा भी साफ नहीं होता. गुरुवार को ट्वीट कर मोदी ने कहा कि […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी की टिप्पणी जनता होशियार बा को सही ठहराते हुए कहा कि यदि ऐसा न होता तो पिछले 15 सालों से राजद सत्ता से बाहर न होता. 2019 के संसदीय चुनाव में उसका सुपड़ा भी साफ नहीं होता. गुरुवार को ट्वीट कर मोदी ने कहा कि बिहार के करोड़ों समझदार मतदाताओं ने ही सामाजिक न्याय की ओट में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी को गद्दी से उतारा.
अमित शाह के दौरे से विपक्ष में हड़कंप
पटना : राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि राज्य में अमित शाह के दौरे पर कहा है कि इससे विपक्षी दलों में हड़कंप मचा है. विपक्ष जानता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन के बाद सीएए और एनआरसी पर फैलाया गया भ्रम का कोहरा पूरी तरह से हट जायेगा. राजद और कांग्रेस का झूठ पकड़ा जायेगा.अमित शाह की सभा पर विपक्षी कुनबे में मचा हड़कंप चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है. वहीं अपनी दूसरी ट्वीट में उन्होंने तेजस्वी की प्रतिरोध यात्रा पर निशाना साधा है. लिखा है, काहे का प्रतिरोध, कैसी प्रतिरोध यात्रा.
छल-छीजन और घड़ियालीपन
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार सरकार और उनकी नीतियों पर जमकर बोल बोले. उन्होंने मानव शृंखला पर अपने अंदाज में तंज कसते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान को छल- छीजन और घड़ियालीपन की उपमा दी. लालू ने कहा कि गरीब राज्य की जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है. मानव शृंखला को उन्होंने नौटंकी करार दिया. जनता को इसके जरिये भ्रमित किया जा रहा है.
एनपीआर ही एनआरसी की पहली पीढ़ी
पटना : तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर पर लिखा है कि क्या बिहार सरकार नहीं जानती कि इस बार एनपीआर ही एनआरसी की पहली पीढ़ी बनकर आया है. इसकी अधिसूचना वह खुद जारी कर चुकी है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement