पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) नागरिकता लेने नहीं देने के लिए है.उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में उम्र और अवसर की सीमा खत्म करने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री के सामने रखा है, इसे फिर रखेंगे. अब इंटरव्यू में वीडियोग्राफी और ऑनलाइन मॉनीटरिंग की व्यवस्था होगी. यदि देश के नागरिकों के साथ अन्याय होगा या मौलिक अधिकारों का हनन होगा, तो जदयू बर्दाश्त नहीं करेगा.
Advertisement
नागरिकता देने के लिए है सीएए
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) नागरिकता लेने नहीं देने के लिए है.उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में उम्र और अवसर की सीमा खत्म करने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री के सामने रखा है, इसे फिर रखेंगे. अब इंटरव्यू […]
यह बातें उन्होंने रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता सम्मेलन में कहीं. इसका आयोजन पटना के विद्यापति भवन में किया गया था.आरसीपी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का 1893 में शिकागो में दिया गया भाषण युवाओं को सहनशीलता सिखाता है.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में उम्र और अवसर की सीमा खत्म करने में आरक्षण व्यवस्था में दखल नहीं दिया जायेगा. साथ ही किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा. इस मौके पर छात्र जदयू के संरक्षक व जदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि भारतीय दर्शन का कोई जोड़ नहीं है जो हमें स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा मिलती है.
प्रो नंदन ने कहा कि जल- जीवन- हरियाली की जागरूकता के लिए 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने की. इस मौके पर चंदन कुमार सिंह, अमर कुमार सिन्हा, मोहित प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement