पटना : एनआरसी व सीएए के विरोध में बिहार बंद के दौरान पत्रकारों पर हमले के आरोपित आशुतोष शर्मा के बचाव में प्रदेश कांग्रेस उतरी है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन ने बुधवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आशुतोष शर्मा की गिरफ्तारी की कार्रवाई विपक्ष की आवाज को दबाने वाली है. सरकार अपने विरोधियों को झूठे मुकदमे में फंसा कर डराना चाहती है. मौके पर पार्टी नेताओं में विधायक डाॅ अशोक कुमार, पूनम पासवान, ब्रजेश पांडेय, एचके वर्मा, राजेश कुमार राठौर व एचके वर्मा मौजूद थे.
Advertisement
विपक्ष को दबाया जा रहा: कांग्रेस
पटना : एनआरसी व सीएए के विरोध में बिहार बंद के दौरान पत्रकारों पर हमले के आरोपित आशुतोष शर्मा के बचाव में प्रदेश कांग्रेस उतरी है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन ने बुधवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आशुतोष शर्मा की गिरफ्तारी की कार्रवाई विपक्ष की आवाज को दबाने वाली […]
रिपोर्ट में सीबीआइ ने की लीपापोती : राजद
पटना. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआइ की तरफ से सौंपी गयी अद्यतन जांच रिपोर्ट में लीपापोती की गयी है. सीबीआइ जांच प्रतिवेदन में आश्चर्य की बात ये है कि पीड़ित बालिकाओं के बयानों को सीबीआई रिपोर्ट में पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है.
रामुजफ्फरपुर शेल्टर होम के आरोपितों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. सरकारी ढुलमुल रवैया के चलते बलात्कारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. प्रदेश की राजधानी में एसी घटनाओं की बाढ़ आ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement