Advertisement
जल-जीवन-हरियाली यात्रा : पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी का होगा कायाकल्प : नीतीश
पूर्णिया/कटिहार : जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्णिया व कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में प्रमंडलस्तरीय बैठक की. इससे पहले उन्होंने दोनों जिलों में हरियाली योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. पूर्णिया में हुई बैठक में सीएम ने कहा कि पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी की जर्जर स्थिति […]
पूर्णिया/कटिहार : जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्णिया व कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में प्रमंडलस्तरीय बैठक की.
इससे पहले उन्होंने दोनों जिलों में हरियाली योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. पूर्णिया में हुई बैठक में सीएम ने कहा कि पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी की जर्जर स्थिति है. इसे जल्द ठीक करें. उन्होंने कहा कि कटिहार में ऑर्गेनिक फार्मिंग को और अधिक प्रमोट कराने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कटिहार बस स्टैंड बन कर तैयार हो गया है, इसे तत्काल नयी जगह पर शिफ्ट कराइये. मुख्यमंत्री ने अररिया जिले में सार्वजनिक कुओं का पुन: अध्ययन कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.
सीएम ने पूर्णिया से की सचिवालय के विभागों की समीक्षा : पटना़ मुख्यमंत्री ने पूर्णिया से ही वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से ही सचिवालय के विभागों के अधिकारियों से रू-ब-रू हुए. मुख्य सचिवालय के सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे, जो वीसी से सीएम से जुड़े हुए थे. समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों से भी रेफरेंस लिया जा रहा था और जिला स्तर पर बतायी जा रही प्रगति रिपोर्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा था. साथ ही किसी योजना में अगर किसी जिला या अनुमंडल को कोई समस्या आ रही थी, तो इसे दूर करने के लिए सीधे संबंधित विभाग के प्रमुख से बात करके इसका समाधान निकाला जा रहा था. किसी समस्या का समाधान ऑन-स्पॉट करने की पहल इस वीसी में की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement