Advertisement
फुलवारीशरीफ : एनआरसी, सीएए व एनपीआर के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना
फुलवारीशरीफ : नो सीएए नो एनआरसी नो एनपीआर का स्लोगन लिये अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे माइनॉरिटी के सैकड़ों लोगों ने केंद्र सरकार से आर पार लड़ाई का मूड बना लिया है. हारुन नगर के पास सड़क किनारे धरने पर बैठे लोगों में इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी, पूर्व नाजिम मौलाना अनीसुर्रहमान […]
फुलवारीशरीफ : नो सीएए नो एनआरसी नो एनपीआर का स्लोगन लिये अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे माइनॉरिटी के सैकड़ों लोगों ने केंद्र सरकार से आर पार लड़ाई का मूड बना लिया है. हारुन नगर के पास सड़क किनारे धरने पर बैठे लोगों में इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी, पूर्व नाजिम मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी, नगर परिषद के पूर्व उप सभापति सैय्यद तसनीम रिजवी, अल्वा सोसाइटी के मो नशूर अजमल नूशी, मुस्ताक अहमद हनी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबी दलितों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को डराना बंद करे. हम भारत के लोग सदियों से अपनी सभ्यता संस्कृति संस्कार और परंपरा की मिसाल पूरी दुनिया में देते आ रहे हैं.
हमारे पूर्वजों ने अपने खून पसीने से जिस हिंदुस्तान को सीचा है वहां हमें कोई हिंदुस्तानी साबित करने के लिए दस्तावेज दिखाने का ढोंग कर रहा है. यह हम भारत के लोगों को कतई मंजूर नहीं है. केंद्र की सरकार ऐसे काले कानून के जरिये देश के लोगों को बांटना चाहती है. इसका पुरजोर विरोध शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से जारी रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement