17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बेंगलुरु रूट पर 120 रुपये और दिल्ली रूट पर 60 रुपये तक बढ़ा ट्रेन किराया

पटना : रेलवे ने एक जनवरी से यात्री किराया में एक से चार पैसे प्रति किमी तक बढ़ोतरी की है, जो सुनने व देखने में कम लग रहा है. लेकिन, यात्रियों के पॉकेट पर भारी बोझ बढ़ गया है. पटना से बेंगलुरु की दूरी करीब 2706 किमी है. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में […]

पटना : रेलवे ने एक जनवरी से यात्री किराया में एक से चार पैसे प्रति किमी तक बढ़ोतरी की है, जो सुनने व देखने में कम लग रहा है. लेकिन, यात्रियों के पॉकेट पर भारी बोझ बढ़ गया है. पटना से बेंगलुरु की दूरी करीब 2706 किमी है. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में 50 से 120 रुपये तक किराया बढ़ गया है. इसमें यात्रियों को स्लीपर में 50 रुपये, थर्ड एसी में 90 रुपये और सेकेंड एसी में 120 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं.
पटना-दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या अधिक : पटना से सबसे अधिक यात्री दिल्ली जाते व आते है. यही वजह है कि पटना-दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या भी अधिक है. अब दिल्ली-पटना-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को 20 से 60 रुपये तक अधिक चुकाना पड़ रहा है. दिल्ली रूट की एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर में 20 रुपये, थर्ड एसी में 45 रुपये और सेकेंड एसी में 60 रुपये किराया बढ़ गया है. वहीं, मुंबई जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर में 30 रुपये, थर्ड एसी में 60 व सेकेंड एसी में 80 रुपये और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर में 10 रुपये, थर्ड एसी में 20 रुपये व सेकेंड एसी में 30 रुपये किराया बढ़ गया है.
पटना-पूर्णा एक्स में जुड़ेंगे एसी व स्लीपर के डिब्बे
पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 17609/10 पटना–पूर्णा-पटना एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक व स्लीपर के दो डिब्बा स्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे 17 जनवरी व ट्रेन संख्या 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस में 19 जनवरी से जोड़ दिया जायेगा.
एलएचबी रैक से चलेगी हावड़ा व रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस :
चार जनवरी से ट्रेन संख्या 12024/23 पटना-हावड़ा-पटना और ट्रेन संख्या 12365/66 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्स का परिचालन एलएचबी रैक से किया जायेगा. गौरतलब है कि एक रैक के सहारे एलएचबी रैक से परिचालन शुरू हुआ था. इससे एक दिन एलएचबी व एक दिन आइसीएफ रैक से दोनों जनशताब्दी चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें