Advertisement
पटना : विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर जारी की गयी है गाइडलाइन, हाफ शर्ट या टी-शर्ट में दे सकेंगे नीट
हाफ शर्ट या टी-शर्ट में दे सकेंगे नीट, डेढ़ बजे तक ही होगा प्रवेश पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर परीक्षार्थियों और सेंटर इंचार्ज के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. नीट तीन मई को देश भर में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा. इस संबंध में परीक्षा से […]
हाफ शर्ट या टी-शर्ट में दे सकेंगे नीट, डेढ़ बजे तक ही होगा प्रवेश
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर परीक्षार्थियों और सेंटर इंचार्ज के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. नीट तीन मई को देश भर में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा. इस संबंध में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के लिए विशेष ड्रेस कोड भी जारी किया गया है. परीक्षार्थियों को हाफ शर्ट या हाफ टी-शर्ट या काफी हल्के कपड़े पहनने को कहा गया है. फुल शर्ट या टी-शर्ट पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है.
वहीं, एनटीए ने धर्म का विशेष रूप से पालन करने वाले परीक्षार्थियों को उनकी पारंपरिक पोशाक पहनने की अनुमति दी है. लेकिन ऐसे परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग समय यानी दोपहर 12:30 बजे से कम-से-कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. स्लीपर्स, सैंडल, कम हील वाले फुटवियर पहन कर सेंटर पर आना होगा. जूता नहीं पहनना है. टोपी भी पहन कर परीक्षा नहीं दे सकते हैं. लड़कियों के किसी तरह के गहने पहनने पर भी रोक लगायी गयी है. नीट ड्रेस कोड के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड में भी देगा.
बीमार अभ्यर्थी को मिलेगी खाने की सुविधा
सिर्फ बीमार अभ्यर्थियों को हॉल के अंदर खाने योग्य पदार्थ ले जाने की परमिशन मिलेगी, लेकिन इसके लिए एनटीए को फोन और मेल से जानकारी देनी होगी. डायरेक्ट सेंटर पर जाकर आप यह सुविधा नहीं प्राप्त कर सकते हैं.
मेटल-डिटेक्टरों की मदद से ली जायेगी तलाशी
सभी परीक्षा केंद्रों में मेटल-डिटेक्टरों की मदद से तलाशी ली जायेगी. परीक्षा हॉल के अंदर एडमिट कार्ड और आइडी प्रूफ के अलावा कोई भी कागज नहीं ले जाना होगा. पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर जैसी वस्तुएं नहीं ले जाने दी जायेंगी. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान नहीं लाना होगा.
परीक्षार्थी कलाई घड़ी, बटुआ, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, गहने भी नहीं ला सकते हैं. विशेष विवरण भरने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा से 15 मिनट पहले टेस्ट बुकलेट दी जायेगी. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले टेस्ट बुकलेट की सील खोलने के लिए पांच मिनट समय दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर ही बॉल प्वाइंट पेन दिया जायेगा. किसी भी परीक्षार्थी को दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इसलिए उन्हें समय से पहले ही परीक्षा सेंटर में प्रवेश करना होगा. परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
एमबीबीएस की 75893 सीटों पर होगा एडमिशन
परीक्षा तीन मई को 155 शहरों में आयोजित होगी. इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं, बायोलॉजी से 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल 180 प्रश्न 720 अंकों के होंगे. सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे. अगर कोई उत्तर गलत रहा, तो एक अंक काट लिया जायेगा. एमसीआइ के अनुसार 529 कॉलेजों में एमबीबीएस के 75893, डीसीआइ के अनुसार 313 कॉलेजों में 26693 सीटें हैं. वहीं, एम्स में 1207 और जिपमर की 200 सीटों पर एडमिशन होगा.
आज से डाउनलोड कर सकेंगे गेट का एडमिट कार्ड
पटना : ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी हो जायेगा. एडमिट कार्ड आइआइटी गेट की वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. गेट एक, दो, आठ और नौ फरवरी को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी.
पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा के दौरान फिजिकल कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी आदि ले जाने पर पाबंदी पूरी तरह से रोक है. इस बार बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग (बीएम) का पेपर पहली बार गेट परीक्षा में शामिल किया जा रहा है. गेट का रिजल्ट 16 मार्च को जारी होगा.
पटना :जेइइ मेन शुरू होने के ढाई घंटे पहले ही खुलेगा सेंटर का गेट
पटना : छह से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली जेइइ मेन परीक्षा से संबंधित कई गाइडलाइन जारी की गयी हैं. स्टूडेंट्स को समय से पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. मेन एग्जाम के शुरू होने से 2.5 घंटे पहले परीक्षा हॉल के प्रवेश द्वार खोल दिया जायेगा.
पहली पाली 9:30 बजे सुबह से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 बजे दोपहर से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होगी.
उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने को कहा गया है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के लिए जेइइ मेन 2020 एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता होगी.
नहीं पहनना है ज्वेलरी, टोपी हटा कर देना होगा एग्जाम : छात्राओं को कोई ज्वेलरी पहन सेंटर पर नहीं आना है. कान और नाक में भी कुछ नहीं पहनना है. ठंड को देखते हुए स्वेटर और टोपी पर कोई रोक नहीं है. लेकिन स्टूडेंट्स को एग्जाम टोपी हटा कर देना होगा. सभी सेंटर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके साथ प्रत्येक हॉल में कैमरा और जैमर लगा रहेगा.
इसके साथ सेंटर पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक लाने पर रोक है. पेपर टू के ड्राइंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को अपनी खुद की पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स सेट, इरेजर, कलर पेंसिल और क्रेयॉन लाना होगा.
डायबिटिक छात्र ले जा सकते हैं दवाई और पानी
स्टूडेंट्स को सता रहा जेइइ मेन एग्जाम का डर
जेइइ मेन एग्जाम का डर स्टूडेंट्स को सता रहा है. डर इस कदर हावी है कि शहर के कई कोचिंग और हॉस्टल में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड तक डाउनलोड नहीं कर पाये हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक है. लेकिन एग्जाम डेट की जानकारी फिक्स हो जाने के बाद दिमाग में वही बैठ जाता है. टेंशन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इस कारण अधिकांश परीक्षार्थियों ने कहा कि एडमिट कार्ड पांच जनवरी को डाउनलोड करूंगा, ताकि पटना में होने वाले एग्जाम का सेंटर पता चल जाये.
विंग्स एडुवेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक वशिष्ठ ने कहा कि स्टूडेंट्स टेंशन
न लें. हेल्थ पर ध्यान दें. अच्छी नींद लें. रिवाइज करें. हेल्दी खाना खाएं. एग्जाम के दौरान पहले आसान प्रश्नों को हल करें. वहीं, मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि स्टूडेंट्स नया बिल्कुल नहीं पढ़े. न्यूमेरिकल आधारित प्रश्नों पर ध्यान दें. जवाब देने में जल्दबाजी नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement