14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट सिटी की व्यवस्था को देखा, दिया निर्देश

पटना सिटी : देखिए प्रकाश पर्व के उत्सव में शामिल होने वाले देश-विदेश की संगतों की सत्कार में कमी नहीं हो. वह सुखद अनुभूति टेंट सिटी में ठहर कर ले रही हैं. बुधवार को कंगन घाट टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज ने कही. प्रबंध निदेशक ने […]

पटना सिटी : देखिए प्रकाश पर्व के उत्सव में शामिल होने वाले देश-विदेश की संगतों की सत्कार में कमी नहीं हो. वह सुखद अनुभूति टेंट सिटी में ठहर कर ले रही हैं. बुधवार को कंगन घाट टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज ने कही.

प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंगन घाट पर बनी टेंट सिटी की व्यवस्था देखने के लिए आये थे. निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिया. प्रबंध निदेशक कंवल तनुज ने बताया कि टेंट सिटी में पांच हजार से अधिक संगत ठहरी है.
संगत को आने-जाने के लिए टेंट सिटी में ई रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. ताकि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. निरीक्षण में उनके साथ निगम के महाप्रबंधक प्रीतेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार समेत अन्य अधिकारी थे. इसके अलावा वैशाली से भी अधिकारियों का दल प्रकाश पर्व को लेकर निरीक्षण करने को पहुंचा था.
संगत उपचार को भर्ती
पटना सिटी . नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिख संगत को लेकर बनायी गयी इमरजेंसी के विशेष वार्ड में पंजाब से आये 60 वर्षीय मंजीत सिंह को उपचार के लिए बुधवार को भर्ती कराया गया.कंगन घाट टेंट सिटी में उसकी तबीयत बिगड़ने की स्थिति में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
सीएम व राज्यपाल आज पहुंचेंगे पटना साहिब
पटना सिटी. 353वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार सुबह पहुंचेंगे. जबकि दोपहर में राज्यपाल फागू चौहान शामिल होंगे. प्रबंधक कमेटी के महासचिव व सचिव ने बताया कि सीएम सुबह 11 बजे तख्त साहिब आयेंगे. राज्यपाल भी दोपहर में आयेंगे. जबकि केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों व विधायकों के साथ दूसरे प्रदेशों के मंत्री व अन्य गण्यमान्य लोग प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गुरुघर में हाजिरी लगायेंगे.
टेंट सिटी में अबतक 6 हजार 380 संगत पहुंची
प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देशभर से पहुंची सिख संगतों की टोली ने कंगन घाट पर बने टेंट सिटी में पहुंच रही है. टेंट सिटी में अब तक 6 हजार 380 संगत ठहरी चुकी है. इसमें एक हजार 890 संगत चेक आउट कर चली गयी है. जबकि 1180 संगत को दोबारा बेड आवंटित किया गया है. वहीं 510 बेड अब भी संगत के लिए उपलब्ध है. बुकिंग इंचार्ज अमरनाथ, टेंट सिटी के अरमान व जीतन ने बताया कि संगत के आने का सिलसिला कायम है.
25 हजार सिख श्रद्धालुओं को पहुंचाया गया टेंट सिटी
पटना . श्रीगुुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव व दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश गुरु पर्व पर बाहर से आनेवाले सिख श्रद्धालुओं को विभिन्न जगहों से टेंट सिटी, पटना सिटी पहुंचाने का काम परिवहन निगम की बसों से किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में निगम की बसों से लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं को टेंट सिटी पहुंचाया गया है. श्रीगुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव पर्व राजगीर में मनाया गया.
इस मौके पर पटना सिटी के टेंट सिटी से सिख श्रद्धालुओं को राजगीर पहुंचाया गया. अब सिखों के दसवें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह का 353वां प्रकाश गुरु पर्व तीन जनवरी तक मनाया जायेगा. इसके लिए सिख श्रद्धालुओं का पटना पहुंचना शुरू हुआ है. देश–विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सहायता के दृष्टिकोण से पटना शहर में 15 हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है.
पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन सहित एयरपोर्ट से सिख श्रद्धालुओं को टेंट सिटी पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की बसें खड़ी रहती हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद निगमकर्मी तैनात रहते हैं. परिवहन निगम के प्रशासक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रकाश गुरु पर्व को लेकर सिख श्रद्धालुओं को टेंट सिटी पहुंचाने का काम बसों से किया जा रहा है. इसके लिए सभी रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट पर निगम की बसें रहती हैं.
पटना साहिब संगत के िलए बनेंगे 200 और कमरे
पटना सिटी. बाललीला के जत्थेदार बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले ने बताया कि पटना साहिब में आने वाली संगतों को कमरों की कमी के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है. संगत को कमरों की कमी नहीं हो, इसके लिए 200 और कमरे के निर्माण की योजना है. इसका निर्माण कार्य इसी वर्ष आरंभ कर 2021 तक कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा.
इसके लिए जल्द ही टक लगाने का कार्य कराया जायेगा. संत बाबा ने कहा कि संगत की सुविधा के लिए बाल लीला गुरुद्वारा में यह कमरा बनाया जायेगा. बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि अभी लगभग 220 कमरे हैं, जहां संगत ठहरती है. प्रकाश पर्व के समय में आसपास की धर्मशाला व सामुदायिक भवन में भी रिहाइश की व्यवस्था संगत के लिए की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें