पटना : केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपाकेफायरब्रांड नेता गिरिराज सिंहने ट्वीट कर कांग्रेस नेताकांग्रेसऔर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटमेंलिखा है, वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे. उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.
वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे…उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए।
वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा।
यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?? pic.twitter.com/NTBzJhCXDI— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 14, 2019
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटमेंहमलातेज करते हुए आगे लिखा है, वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा कि यह तीनों कौन हैं? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं.