पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सभी 25 अंगीभूत कॉलेजों के 1300 कर्मचारी दूसरे दिन गुरुवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्नवान पर शिक्षकेतर कर्मियों ने दूसरे दिन भी मुख्यालय पर धरना दिया और अपनी मांगों को रखा.
Advertisement
पीपीयू में दूसरे दिन भी कर्मियों ने ठप रखा काम
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सभी 25 अंगीभूत कॉलेजों के 1300 कर्मचारी दूसरे दिन गुरुवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्नवान पर शिक्षकेतर कर्मियों ने दूसरे दिन भी मुख्यालय पर धरना दिया और अपनी मांगों को रखा. साथ ही कॉलेजों में भी काम-काज को ठप रखा. इसकी […]
साथ ही कॉलेजों में भी काम-काज को ठप रखा. इसकी वजह से कॉलेजों में काफी हद तक काम प्रभावित रहा. कुछेक कक्षाएं चलीं और जरूरी परीक्षाओं का आयोजन किया गया. संविदा पर बहाल कर्मियों से कॉलेजों में काम कराया गया. हालांकि कॉलेज प्रशासन का दावा है कॉलेज के काम काम में कुछ बाधाएं आयीं, लेकिन जो जरूरी काम थे वे संविदा कर्मी से कराये गये.
उधर कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल गुरुवार को धरना स्थल पर गये और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मियों के सभी जायज मांगों को देखा जायेगा. उनपर विचार कर उचित कार्रवाई की जायेगी. कुलपति के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. हालांकि इससे पहले पूरे दिन कर्मी धरना पर बैठे रहे.
ये हैं मांगे
कर्मी 14 सूत्री जायज मांगों के समर्थन में धरना दे रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से अनुकंपा पर नियुक्ति, नवंबर 2019 का वेतन सप्तम वेतनमान के अनुरूप, सीनेट में कर्मचारिओं का प्रतिनिधित्व, कर्मचारिओं से सम्बंधित समितिओं में प्रतिनिधित्व, प्रोन्नति, सेवा संपुष्टि आदि हैं.
मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी : कर्चमारी नेताओं ने कहा हमारी मांगों पर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहते हुए कार्य बाधित करेंगे एवं दूसरे सप्ताह में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. दूसरी तरफ गुरुवार को छात्र संगठन एआइएसएफ ने भी कर्मचारियों के इस आंदोलन का समर्थन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement