पटना : महिला हेल्पलाइन में बुधवार को एक पिता ने अपनी बेटी के लापता होने का आवेदन दिया है. हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी को आवेदन देते हुए पिता ने बताया कि मेरी बेटी 29 नवंबर की रात से अपने ससुराल से लापता है. उसकी शादी इसी साल 20 मई को हुई थी. शादी के 10 दिन तक सब कुछ ठीक रहा. लेकिन उसके बाद मेरी बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. 50 हजार रुपये और सोने की चेन को लेकर ससुराल वाले बेटी को परेशान करने लगे.
Advertisement
लापता बेटी की सलामती के लिए गुहार
पटना : महिला हेल्पलाइन में बुधवार को एक पिता ने अपनी बेटी के लापता होने का आवेदन दिया है. हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी को आवेदन देते हुए पिता ने बताया कि मेरी बेटी 29 नवंबर की रात से अपने ससुराल से लापता है. उसकी शादी इसी साल 20 मई को हुई थी. शादी […]
पति और घरवालों के दबाव पर बेटी कुछ दिनों पहले मायके आयी और उनकी मांगों को बताया. मैंने उससे कहा कि मैं पेशे से ड्राइवर हूं और कर्ज लेकर तुम्हारी शादी की है. अभी मुझे लिये गये कर्ज को चुकाना है. इसलिए हमसे मांग पूरा नहीं हो पायेगी. इसके बाद बेटी को समझा कर मैंने 29 नवंबर को वापस ससुराल भेज दिया.
ससुराल वालों पर लगाया बेटी को गायब करने का आरोप : 30 नवंबर की सुबह मुझे बेटी के पति ने फोन कर बताया कि मेरी बेटी रात 11:30 बजे से लापता है. मैं उसी दिन बेऊर थाने में इसकी सूचना दर्ज कराने गया था, लेकिन उन्होंने यह कह कर वापस भेज दिया कि पहले अपने परिवार वालों के पास देखो, उसके बाद कार्रवाई होगी. मुझे डर है कि मेरी बेटी को दहेज न मिलने की वजह से ससुराल वालों ने गायब कर दिया है. प्रमिला कुमारी ने कहा कि गुरुवार को ससुराल वालों को हेल्पलाइन बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement