पटना : जन अधिकार छात्र परिषद एवं एआइएसएफ संयुक्त मोर्चा ने एक साथ मिलकर पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में अपने उम्मीदवारों के लिए कैंपेनिंग की और वोट मांगा. इस दौरान संयुक्त मोर्चा की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष कुमार ने कहा कि अगर हम पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव जीत कर आते हैं तो शिक्षा सुरक्षा सम्मान की गारंटी हमारी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा हम विवि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैब इंस्ट्रक्टर, प्लेसमेंट सेल एवं मजबूत जेंडर सेल की स्थापना करने का काम करेंगे.
Advertisement
जाप व एआइएसएफ गठबंधन ने किया प्रचार
पटना : जन अधिकार छात्र परिषद एवं एआइएसएफ संयुक्त मोर्चा ने एक साथ मिलकर पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में अपने उम्मीदवारों के लिए कैंपेनिंग की और वोट मांगा. इस दौरान संयुक्त मोर्चा की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष कुमार ने कहा कि अगर हम पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव जीत कर आते […]
वहीं, मगध महिला कॉलेज में चुनावी कैंपेन के दौरान संयुक्त मोर्चा के उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार अनुश्री ने कहा कि मैंने मगध महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए प्लेसमेंट सेल को लेकर कड़ा संघर्ष किया हैं और आगे भी करूंगी.
इसके अलावा कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा भी हमारा एजेंडा है. महासचिव पद के उम्मीदवार बबलू कुमार ने छात्र संघ चुनाव में जात पात से ऊपर उठ कर पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों से वोट करने की अपील की.
तो संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार ने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की बात को दोहराते हुए कहा कि वर्तमान छात्र संघ जो सरकारी छात्र संघ बनकर रह गया है. वर्तमान छात्र संघ ने कैंपस की बेहतरी के लिए कुछ भी नहीं किया है. देखें लाइफ@पटना
निर्दलीय उम्मीदवार नीरज यादव ने किया सघन जनसंपर्क
पटना. छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नीरज यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों के बीच घूम-घूम कर सघन जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से विवि के बारे में विस्तार से चर्चा की. नीरज यादव ने कहा कि मैंने हमेशा विवि परिसर में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए संघर्ष किया है और समस्याओं में छात्रों के साथ खड़ा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement