पटना : गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने मंगलवार को ब्रांडेड कंपनी के एक थोक कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी कर 15-15 लीटर के कुल 50 टीन नकली रिफाइन तेल और आइटीसी कंपनी के नकली माचिस बरामद किये हैं. पुलिस के पहुंचने पर कारोबारी फरार हो गया. आरोपित का नाम राहुल कुमार है और वह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
Advertisement
ब्रांडेड के नाम पर बेचता था नकली तेल व माचिस, आरोपित फरार
पटना : गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने मंगलवार को ब्रांडेड कंपनी के एक थोक कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी कर 15-15 लीटर के कुल 50 टीन नकली रिफाइन तेल और आइटीसी कंपनी के नकली माचिस बरामद किये हैं. पुलिस के पहुंचने पर कारोबारी फरार हो गया. आरोपित का नाम राहुल कुमार है और वह गर्दनीबाग […]
दरसअल ब्रांड प्रोटेक्शन टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चितकोहरा में राहुल किराना स्टोर में राहुल अडानी विलमर लिमिटेड कंपनी के नाम पर नकली फॉर्चुन रिफाइन तेल का स्टॉक रख सप्लाइ करता है. इसी आधार पर पुलिस ने जब गोदाम में छापेमारी की थी. ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के निदेशक मुस्तफा हुसैन के कहने पर गर्दनीबाग थाने में एफआइआर दर्ज की गयी.
मसौढ़ी व गया से लाता था नकली तेल : पुलिस के अनुसार नकली तेल के थोक स्टॉक की खरीदारी मसौढ़ी व गया जिले से करता है. वहां काफी कम कीमत पर थोक में तेल लाता है और असली कंपनी का स्टिकर लगाकर उसे महंगे दाम पर बेचता है.
वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन के निदेशक मुस्तफा ने बताया कि आरोपित जहां से नकली सामग्रियों की खरीदारी करता है, उसकी निशानदेही पर बहुत जल्द छापेमारी की जायेगी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि आरोपित के किराना स्टोर को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement