Advertisement
पटना : एटीएम काट करोड़ों लूट चुके हैं अपराधी
लापरवाही. पकड़े गये थे पांच अपराधी, 70 हजार कैश हुआ था बरामद पटना : दानापुर में एटीएम काट कर आठ लाख रुपये लेकर लूटने की घटना पहली नहीं है. इसके पूर्व भी अपराधी पटना के लगभग एक दर्जन एटीएम को काट कर एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर भाग चुके हैं. इन घटनाओं को अंजाम […]
लापरवाही. पकड़े गये थे पांच अपराधी, 70 हजार कैश हुआ था बरामद
पटना : दानापुर में एटीएम काट कर आठ लाख रुपये लेकर लूटने की घटना पहली नहीं है. इसके पूर्व भी अपराधी पटना के लगभग एक दर्जन एटीएम को काट कर एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर भाग चुके हैं. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना अभी तक नहीं पकड़ा गया है.
इसी साल फरवरी माह में पटना पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों आलम शेर रजा, शब्बीर अंसारी व इबरार हुसैन को कदमकुआं इलाके से गिरफ्तार किया था और उन लोगों के पास से मात्र 70 हजार रुपये व एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गयी थी. लेकिन इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद फिर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. तीनों ही औरंगाबाद जिला के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम काटने के दूसरे मामले में दो और युवकों सरोज अख्तर व एहतेशाम को फुलवारीशरीफ इलाके से गिरफ्तार किया था.
25 अगस्त, 2018 को एक साथ काटी गयी थीं तीन एटीएम : 25 अगस्त, 2018 को अपराधियों ने अगमकुआं के भागवत नगर, पत्रकार नगर व मनेर में एसबीआइ की एटीएम को काट कर 20 लाख रुपये लेकर भाग गये थे. जबकि 16 नवंबर, 2018 को अपराधियों ने बेऊर के महावीर कॉलोनी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से 34 लाख रुपये निकाल लिये थे. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने खगौल के सगुना मोड़ में स्थित केनरा बैंक की एटीएम को काट कर साढ़े सात लाख रुपये निकाल लिये थे.
15 जनवरी को चार एटीएम काट ले भागे थे 31 लाख
15 जनवरी, 2019 की रात जक्कनपुर, कदमकुआं के साथ ही सुल्तानगंज व आलमगंज में अपराधियों ने एक साथ चार एटीएम को काट कर 31 लाख रुपये लेने के बाद फरार होने गये थे. इनोवा से आये अपराधियों ने सुल्तानगंज की शाहगंज एटीएम से 10.79 लाख, आलमगंज से 3.50 लाख, कदमकुआं की सैदपुर एटीएम से 10.77 लाख व जक्कनपुर की मीठापुर एटीएम से छह लाख रुपये ले जाने में सफल रहे थे. इस दौरान तमाम एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement