Advertisement
पटना : बैंक के अंदर से झपट्टा मार ले भागा 20 हजार रुपये
पटना : पीरबहोर थाने के बिड़ला मंदिर रोड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंदर से बदमाश इंजीनियर फिरोज शाहिद की पत्नी फरहा कौशर के हाथ से झपट्टा मार कर 20 हजार रुपया छीन लिया और फरार हो गया. बैंक में कोई गार्ड नहीं था, जिसके कारण बदमाश को भागने में काफी आसानी हुई. घटना […]
पटना : पीरबहोर थाने के बिड़ला मंदिर रोड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंदर से बदमाश इंजीनियर फिरोज शाहिद की पत्नी फरहा कौशर के हाथ से झपट्टा मार कर 20 हजार रुपया छीन लिया और फरार हो गया. बैंक में कोई गार्ड नहीं था, जिसके कारण बदमाश को भागने में काफी आसानी हुई. घटना के बाद महिला ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला गया, जिसमें एक बदमाश की तस्वीर पुलिस को हाथ लग गयी है. उक्त बदमाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फरहा कौशर अजीमाबाद के दरगाह रोड की रहने वाली हैं. उनका खाता उसी बैंक में है.
काउंटर के समीप हुई घटना, बच गये 40 हजार : बताया जाता है कि फरहा कौशर ने सोमवार को तीन बजे अपने खाता से 60 हजार की निकासी की थी.
इसके बाद वह रुपयों को काउंटर के समीप गिन रही थी. इसी बीच पहले से ही बैंक के अंदर मौजूद एक बदमाश टहलते-टहलते फरहा के पास पहुंचा. फरहा रुपये गिन रही थी, जिसके कारण उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद बदमाश ने झपट्टा मार कर रुपया छीना और सीधे गेट से बाहर निकल गया. जब तक सभी लोग दौड़ कर बाहर पहुंचे, उससे पहले ही वह फरार हो चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement