पटना: गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक इलाके में शुक्रवार को पत्नी से झगड़े के बाद आक्रोशित शराबी पति ने घर में आग लगा दी. गनीमत था कि पत्नी ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दे दी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने मिल कर आग बुझा दी. किराये के मकान में रहने वाले आरोपित पति पप्पू रजक ने अपनी पत्नी प्रभा कुमारी से झगड़े के बाद सिलिंडर का नोजेल खोल कर आग ला दी. सिलिंडर में गैस कम थी, ऐसे में वह फटा नहीं लेकिन गैस की पाइप व चूल्हे में आग लग गयी.
गैस के बगल में रखे कपड़े व प्लास्टिक के सामान आग की चपेट में आ गये, जिसे पड़ोसियों की मदद से बुझाया गया. पीड़ित पत्नी प्रभा ने आग लगने की सूचना गर्दनीबाग थाने के थानेदार के मोबाइल फोन पर दी. थानेदार ने मौके पर दो क्विक मोबाइल दस्ता भेजा. पुलिस को दिये गये बयान में पत्नी ने कहा कि पति शराब पीकर आया और पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर उलझ गया. यहां तक कि वह घर में रखे थोड़े बहुत रुपये मांगने लगा. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया और अंत में गैस सिलिंडर में आग लगा दी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि मौखिक तौर पर पत्नी ने आरोप लगाया, लेकिन बाद में उसने आवेदन देने से मना कर दिया. आग लगने की सूचना देने के बाद मौके पर टीम गयी, लेकिन पति फरार हो गया था.