13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर बूथ प्रबंधन कर महानगर में जदयू करेगा दावा: प्रो नंदन

पटना : बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो रणवीर नंदन ने कहा है कि बेहतर बूथ प्रबंधन कर महानगर में जदयू दावा करेगा. पटना महानगर का संगठन मजबूत है केवल इसको सजाने की जरूरत है. वर्तमान में पटना महानगर में 40 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेहतर बूथ मैनेजमेंट के तीन सूत्र […]

पटना : बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो रणवीर नंदन ने कहा है कि बेहतर बूथ प्रबंधन कर महानगर में जदयू दावा करेगा. पटना महानगर का संगठन मजबूत है केवल इसको सजाने की जरूरत है. वर्तमान में पटना महानगर में 40 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेहतर बूथ मैनेजमेंट के तीन सूत्र हैं- पहला बैठक, दूसरा संवाद व तीसरा प्रवास. इन तीनों को बेहतर करके हम बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर सकते हैं.

पांच दिसंबर तक बूथ प्रबंधन का काम पूरा हो जायेगा. वे गुरुवार को पटना महानगर के बूथों पर अध्यक्ष व सचिव के मनोनयन के लिए कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन स्थानीय गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी मैदान में हुआ था.
उन्होंने कहा कि पटना में सेक्टर अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष से, वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष से और बूथ अध्यक्ष मतदाताओं से संवाद करें. बैठक की अध्यक्षता जदयू महानगर के अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने की. संचालन अंजनी पटेल व धन्यवाद ज्ञापन अवधेश प्रसाद सिन्हा ने किया.
बैठक में विधान पार्षद सीपी सिन्हा, जदयू के संगठन प्रभारी प्रदेश महासचिव मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व महानगर अध्यक्ष अंजली सिन्हा, इम्त्यिाज अहमद अंसारी, पटना के संगठन प्रभारी इ शंभुनाथ सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, कल्याणी सिंह, रेणुका कुशवाहा, नीतू सिंह व सोनी निषाद सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें