पटना : गुरु नानक देव के 550वें व गुरू गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने अपने कार्यालय में मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी पटना सिटी व अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक राजगीर में तथा गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व 31 दिसंबर से 2 जनवरी, 2020 तक पटना में आयोजित किया जायेगा.
Advertisement
कंगन घाट में 5000 क्षमता वाली टेंट सिटी बनेगी
पटना : गुरु नानक देव के 550वें व गुरू गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने अपने कार्यालय में मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी पटना सिटी व अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक राजगीर में […]
इस अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कंगन घाट में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के रहने के लिए 5000 क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. आयुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि श्रद्धालुओं के पटना से राजगीर तथा राजगीर से पटना आने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की जाये.
बैठक में आयुक्त ने नगर पंचायत राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान शहर, समारोह स्थल व इसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करवायें. इसके अलावा पेयजल, शौचालय, फायर ब्रिगेड, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाये. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाये.
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बनेंगी अस्थायी पार्किंग : बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाये.
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बिहारशरीफ को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए बोरिंग की व्यवस्था के साथ-साथ टैंकर व वाटर एटीएम की व्यवस्था करें. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रकाश पर्व स्थल एवं पाथ-वे पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement