पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह नर्सिंग स्कूल में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरी छात्राओं का कहना है कि मेस में बैगन की सब्जी बनी थी, जिसमें कीड़ा निकला है. हालांकि प्राचार्या मंजू सिंह के समझाने के बाद दूसरी सब्जी बनवायी गयी.
Advertisement
सब्जी में कीड़ा देख नर्सिंग की छात्राओं का हंगामा
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह नर्सिंग स्कूल में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरी छात्राओं का कहना है कि मेस में बैगन की सब्जी बनी थी, जिसमें कीड़ा निकला है. हालांकि प्राचार्या मंजू सिंह के समझाने के बाद दूसरी सब्जी बनवायी गयी. इसके बाद छात्राओं […]
इसके बाद छात्राओं ने खाना खाया. प्रथम वर्ष 2019-21 बैच की छात्राओं ने छात्रावास की जर्जर स्थिति में सुधार के लिए एक आवेदन भी प्राचार्या को दिया है. जिसमें छात्राओं ने कहा है कि खाने में कीड़ा मिलने के साथ रूटीन के अनुसार संवेदक की ओर से भोजन नहीं दिया जाता है. स्टाइपन नहीं मिलने, बाथरूम की स्थिति जर्जर होने व दरवाजा टूटे होने की स्थिति व गंदगी की वजह से परेशानी हो रही है.
प्राचार्या ने बताया कि छात्राओं के आवेदन को लेकर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन पटना से मिल उनको वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है. सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया है कि सफाई व व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए राशि आवंटित की जायेगी. छात्रावास में लगभग 200 छात्राएं रहती हैं. प्राचार्य ने बताया कि मेस संचालक को साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement