पटना : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने फीस रिवाइज की है. इसका असर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स पर पड़ेगा. बढ़ी हुई फीस सभी स्कूलों को भेज दिया गया है. इसके साथ स्कूलों और स्टूडेंट्स को अन्य सुविधा भी दी है.
Advertisement
अब 5000 रुपये देकर परीक्षा के सेंटर को बदल सकेंगे छात्र
पटना : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने फीस रिवाइज की है. इसका असर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स पर पड़ेगा. बढ़ी हुई फीस सभी स्कूलों को भेज दिया गया है. इसके साथ स्कूलों और स्टूडेंट्स को अन्य सुविधा भी दी है. सुविधा के अनुसार स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान करना होगा. सीआइएससीइ ने […]
सुविधा के अनुसार स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान करना होगा. सीआइएससीइ ने आइसीएसइ(10वीं) व आइएससी(12वीं) के स्टूडेंट्स को दोबारा कॉपी जांच की सुविधा भी दी है. इसके लिए प्रति सब्जेक्ट एक हजार रुपये का भुगतान स्टूडेंट्स को करना होगा. यह सुविधा 2020 बोर्ड परीक्षा से ही शुरू हो जायेगा.
इसके साथ अगर सेंटर चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए पांच हजार रुपये देना होगा. ट्रांसफर नामांकन चार्ज 1500 रुपये होगा. परीक्षा शुल्क 1500 रुपये कर दिया है. इसके साथ अब बोर्ड डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का चार्ज भी लगा दिया है. इसके लिए 500 रुपये देना होगा.
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी स्टूडेंट्स को 15 सौ रुपये का शुल्क देना होगा. अन्य कई नि:शुल्क सुविधाओं के लिए बोर्ड ने शुल्क का निर्धारण कर दिया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को अब डुप्लीकेट एडमिट कार्ड भी जारी किया जायेगा.
डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के लिए देने होंगे Rs 750
डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के लिए स्टूडेंट्स को 750 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. नये फीस स्ट्रक्चर के तहत नौवीं के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये तथा 11वीं के छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपये देने होंगे.
उसी तरह से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 250 रुपये, डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 750 रुपये देने होंगे. बोर्ड ने संबद्धता शुल्क को बढ़ा दिया है. संबद्धता शुल्क दो लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं 10वीं से 12वीं में अपग्रेड के लिए 50 हजार रूपये शुल्क के तौर पर देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement