14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : कार व बाइक की टक्कर के विवाद में ली जान

पूर्व पार्षद के 20 वर्षीय पुत्र रवि की गोली मारकर हत्या करने का मामला पटना सिटी : रानीपुर पैजाबा के पास वार्ड 56 की पूर्व पार्षद गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की हत्या के बाद पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे चालक सफारी कार को मोड़ कर […]

पूर्व पार्षद के 20 वर्षीय पुत्र रवि की गोली मारकर हत्या करने का मामला
पटना सिटी : रानीपुर पैजाबा के पास वार्ड 56 की पूर्व पार्षद गीता देवी के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की हत्या के बाद पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे चालक सफारी कार को मोड़ कर घर से बाहर की ओर निकाल रहा था.
उसी समय पड़ोसी देवकी राय का बेटा नौलखा बाइक से गुजर रहा था. उसने ही शोर मचाना शुरू कर दिया कि कार से बाइक में धक्का लग गया है. इसी को लेकर मामूली कहासुनी हुई. मामला शांत हो गया. इसके बाद लगभग साढ़े नौ बजे पांच बाइकों पर सवार होकर साथियों के साथ नौलखा पहुंचा. सभी के हाथ में हथियार देख कर अनहोनी की आशंका व घर में शादी के माहौल होने के चलते परिजनों ने माफी मांग मामला शांत कराने का प्रयास किया.
लेकिन, इसी बीच नौलखा ने रवि के सिर में सटा कर गोली मार दी. परिजन जख्मी को निजी उपचार केंद्र लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों व मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लगभग एक हजार की संख्या में रानीपुर पैजाबा के पास सड़क पर उतरे लोग एनएच पर वाहनों में भी तोड़फोड़ की व यात्रियों से मारपीट की.
एनएच पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन ठप हो गया. मौके पर बाइपास, मेहंदीगंज व चौक थाने की पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ की तरफ से एक गोली चलने से सकते में आयी पुलिस ने भी डंडा बरसा लोगों को खदेड़ा.
पिता के बयान पर आठ नामजद : पुलिस ने बताया कि पिता देवेंद्र सिंह के बयान पर आठ को नामजद किया गया है. इसमें विजय नारायण यादव, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, देवकी सिंह, मुकेश कुमार, देव कुमार सिंह, नौलखा व संजीत शामिल हैं. लोगों ने बताया कि किसी समय में देवेंद्र सिंह व विजय नारायण सिंह के बीच मित्रता थी.
बड़े भाई का कल चढ़ना था तिलक, 21 नवंबर को होनी थी शादी
जहां से निकलनी थी बारात वहीं से निकलेगी अर्थी
मृतक रवि के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि घर में बड़े बेटे गौतम की शादी थी, जिसकी तैयारी की जा रही है. मंगल गीत के बीच विवाह उत्सव की तैयारी चल रही थी. 19 नवंबर को मीठापुर बिग्रहपुर से तिलक आना था, जबकि 21 को बरात व 23 को रिसेप्शन पार्टी थी. जिसकी तैयारी में रवि लगा हुआ था. घटना के बाद मां गीता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर हाल बेहाल है. स्थिति यह थी कि यहां पांच दिन बाद बरात निकलनी थी, वहां से छोटे बेटे की अर्थी निकलेगी.
जाम से रहे परेशान लोग
पटना सिटी : मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों की ओर से सड़क जाम हंगामा किये जाने के बाद एनएच फोर लेन पर वाहनों का परिचालन लगभग चार घंटे तक थम गया था. नतीजतन बाइपास थाना के सामने गुरु गोबिंद सिंह पथ होते हुए एनएच के अधिकांश छोटे-बड़े वाहन अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ पर आ गये.
नतीजतन वाहनों के सड़कों पर आने की स्थिति में अशोक राजपथ में चौक से लेकर गायघाट के बीच व सुदर्शन पथ में पटना साहिब स्टेशन चौकशिकारपुर से लेकर अगमकुआं उपरि सेतु तक जाम की स्थिति बन गयी थी. एनएच पर मान मनौव्वल के बाद जब लगभग चार बजे से वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ, तब जाकर धीरे-धीरे अशोक राजपथ पर वाहनों का दबाव घटा और शाम तक थोड़ी राहत मिली. वहीं एनएच पर भी देर शाम तक परिचालन वाहनों के बढ़े दबाव की वजह से रुक-रुक कर होता रहा.
पिता के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गयी है. नामजद लोगों के मोबाइल व उनके रिश्तेदारों पर पुलिस नजर बनायी हुई है.
मनीष कुमार, एएसपी, पटना सिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें