Advertisement
बिहार म्यूजियमों को जोड़ने वाली सुरंग 7 फुट नीचे से गुजरेगी
पटना : बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली सुरंग बेली रोड में मेट्रो के ऊपर से जायेगी. पथ निर्माण और कला, संस्कृति व भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने मिल कर सुरंग बनाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग कब से बनेगी. इसको लेकर विभागीय […]
पटना : बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को जोड़ने वाली सुरंग बेली रोड में मेट्रो के ऊपर से जायेगी. पथ निर्माण और कला, संस्कृति व भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने मिल कर सुरंग बनाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग कब से बनेगी.
इसको लेकर विभागीय स्तर पर समीक्षा तेज हो गयी है. दिसंबर में मुख्यमंत्री के स्तर पर भी समीक्षा होगी. फिलहाल स्थल निरीक्षण के बाद इंजीनियरों ने रिपोर्ट तैयार की है,
उसमें सुरंग सड़क से सात फुट नीचे बनेगा. अधिकारियों के मुताबिक 1400 मीटर लंबी सुरंग को बनाने में पहले 95 करोड़ खर्च का अाकलन किया गया था, लेकिन अभी समीक्षा में यह लागत बढ़कर 120 करोड़ पहुंच गयी है. इस सुरंग की लंबाई घटाने-बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जायेगा.
यहां से यहां तक बननी है सुरंग
यह सुरंग बिहार म्यूजियम, पटना वीमेंस कॉलेज, इन्कम टैक्स गोलंबर होते हुए पटना म्यूजियम तक जायेगी.
लागत बढ़कर 120 करोड़
लंबाई 1400 मीटर, ऊंचाई दो मीटर और चाैड़ाई तीन मीटर होगी.
भूमिगत रास्ता वातानुकूलित होगा. इसमें बुजुर्ग, बच्चे व दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था होगी.
सुरंग में 700 मीटर दूरी पैदल और 700 मीटर तक एक्सीलेटर की सहायता से लोग एक जगह से दूसरी जगह तक जायेंगे.
सुरंग की दोनों ओ दीवारों पर चित्रकारी और बिहार की संस्कृति की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement