पटना : जदयू के पटना महानगर संगठन को तीन महीने में बेहतर बनाने का निर्णय हुआ है. इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को महानगर अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.
Advertisement
जदयू के पटना महानगर संगठन को तीन महीने में बेहतर बनाने का निर्णय
पटना : जदयू के पटना महानगर संगठन को तीन महीने में बेहतर बनाने का निर्णय हुआ है. इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को महानगर अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पटना महानगर के सभी छह विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और एक सचिव बनाने पर चर्चा हुई. […]
इसमें पटना महानगर के सभी छह विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और एक सचिव बनाने पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विधान पर्षद के सदस्य डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि हमें पटना महानगर संगठन को आगामी तीन महीनों में सर्वश्रेष्ठ संगठन बनाना है.
पटना महानगर की जनता के लिए जब भी कोई आवश्यकता हो जदयू कार्यकर्ता उनके लिए तैयार रहें. इस दौरान दीघा विधानसभा बूथ नंबर 362 के रामलखन सिंह यादव कॉलेज अनिसाबाद के अध्यक्ष बनाये गये.
इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी व जदयू के प्रदेश महासचिव मुख्यालय अनिल कुमार ने कहा कि 15,16 17 नवंबर को विशेष अभियान के तहत हमें समिति बनाने में लग जाना चाहिए.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पटना महानगर अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना महानगर जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 21 नवंबर को गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी सामुदायिक भवन में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में संगठन प्रभारी इ शंभुनाथ सिन्हा ने विचार व्यक्त किये.
सभी सेक्टरों के अध्यक्ष बैठक में रहे मौजूद : कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता अवधेश प्रसाद सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन मनोज निषाद ने किया. इस मौके पर विधानसभा प्रभारी दिलीप कुमार डिल्लू, कमलेश सिंह उर्फ बटखरी सिंह,श्रवण कुमार चंद्रवंशी, सुरेंद्र गोप, रामेंद्र प्रसाद आर्य व हरेंद्र कुमार तांती सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष व प्रमुख नेता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement