28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर इंडिया के इंजन में आयी गड़बड़ी, एक घंटा परिचालन ठप

बिहटा : दानापुर रेल मंडल स्थित पटेल हॉल्ट के समीप 13133 अप सियालदह वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब एक घंटे तक अप मार्ग पर परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान 3257 दानापुर -आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 2717 सियालदह-अकालतख्त एक्सप्रेस, 9064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस एवं 52211 पटना-सासाराम एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों […]

बिहटा : दानापुर रेल मंडल स्थित पटेल हॉल्ट के समीप 13133 अप सियालदह वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब एक घंटे तक अप मार्ग पर परिचालन प्रभावित रहा.

इस दौरान 3257 दानापुर -आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 2717 सियालदह-अकालतख्त एक्सप्रेस, 9064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस एवं 52211 पटना-सासाराम एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. बताया जाता है कि 16 बजे सदिसोपुर स्टेशन से अपर इंडिया एक्सप्रेस खुली करीब पांच मिनट बाद पटेल हॉल्ट पहुंची. इसी दौरान उसके इंजन में खराबी आ गयी.
चालक ने इसकी सूचना बिहटा स्टेशन प्रबंधक को दी. साथ मेकैनिक वर्धमान के निर्देशानुसार गड़बड़ी को दुरुस्त कर करीब 16 बजकर 47 मिनट में ट्रेन को लेकर बिहटा स्टेशन पहुंचा. इसके बाद पीछे खड़ी सभी गाड़ियों में जनसाधारण, उधना एवं अकालतख्त को आगे बढ़ाया गया. इसके बाद करीब 17 बजकर 5 मिनट पर लोको पायलट ने इंजन के ठीक हो जाने की सूचना दी. इस पर 17 बजकर 17 में उसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें