Advertisement
पटना : थाना पहुंची छात्रा ने कहा प्रेमी के साथ ही रहना है
पंजाब स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे दोनों दसवीं की है स्टूडेंट पटना के दीघा थाने में दर्ज है गुमशुदगी का मामला पटना/बेतिया : पटना से लापता एक छात्रा सोमवार की सुबह अपने प्रेमी के साथ बानुछापर ओपी पहुंची. छात्रा का कहना था कि वह पटना की रहने वाली है और बानूछापर के कुंदन कुमार […]
पंजाब स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे दोनों दसवीं की है स्टूडेंट
पटना के दीघा थाने में दर्ज है गुमशुदगी का मामला
पटना/बेतिया : पटना से लापता एक छात्रा सोमवार की सुबह अपने प्रेमी के साथ बानुछापर ओपी पहुंची. छात्रा का कहना था कि वह पटना की रहने वाली है और बानूछापर के कुंदन कुमार से शादी करना चाहती है.
लेकिन उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए पटना से लड़के के घर आ गये हैं. उसे घर जाने से मना करने व शादी करने का और कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह दोस्त के साथ बानुछापर ओपी पुलिस के पास पहुंच गयी. लड़की के घर वाले भी थाने पहुंचकर लड़की को साथ ले जाने की मांग करने लगे.
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लड़की के लापता होने की प्राथमिकी पटना के दीघा थाने में गुरुवार को दर्ज कराने की जानकारी परिजनों ने दी है. पटना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है. थाने पर मौजूद लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की अभी नाबालिग है और दसवीं में पढ़ रही है. करीब छह माह पहले भी छात्रा जालंधर से भागी थी. वह अपने साथ घर से चार लाख रुपये, गहने व मोबाइल लेकर गयी थी.
हालांकि कुछ घंटों में ही पुलिस ने उसे खोज निकाला था. यह दूसरी बार है कि लड़की घर से भागी थी. गुरुवार को ही वह घर से निकली थी. कल लड़की का फोन ट्रेस हुआ जिसमें बेतिया के तरफ आने की जानकारी परिजनों को मिली. इसके बाद परिवार वाले सोमवार को आये तो लड़की ने घर जाने से मना कर दिया. परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता एयर फोर्स में हैं.
कुंदन के पिता आर्मी में हैं. दोनों जालंधर में नौकरी कर रहे थे. तभी दोनों एक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. विद्यालय से ही दोनों संपर्क में आए. लड़की की जिद्द है कि वो इसी लड़के से शादी करेगी. परिजनों ने बालिग होने के बाद शादी करा देने के वादा किया है. उसके बावजूद भी लड़की घर से भाग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement