13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय में इसी माह होंगे छात्र संघ के चुनाव

14 नवंबर के तुरंत बाद किसी उपयुक्त तिथि पर कराये जा सकते हैं चुनाव पटना : कैंपस खुलते ही कई महत्वपूर्ण चीजें पटना विश्वविद्यालय में होनी हैं, उसी में एक छात्र संघ चुनाव भी है. चूंकि 11 नवंबर को राजभवन में सेमिनार है और 14 नवंबर को सीनेट की बैठक. इसलिए 14 नवंबर तक तो […]

14 नवंबर के तुरंत बाद किसी उपयुक्त तिथि पर कराये जा सकते हैं चुनाव
पटना : कैंपस खुलते ही कई महत्वपूर्ण चीजें पटना विश्वविद्यालय में होनी हैं, उसी में एक छात्र संघ चुनाव भी है. चूंकि 11 नवंबर को राजभवन में सेमिनार है और 14 नवंबर को सीनेट की बैठक. इसलिए 14 नवंबर तक तो चुनाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. उसके तुरंत बाद किसी उपयुक्त तिथि पर चुनाव कराये जा सकते हैं.
क्योंकि इसी माह अंत तक हर हाल में चुनाव हो जाने चाहिए. लिंगदोह कमेटी के नियम के अनुसार चुनाव नामांकन से 45 दिनों के भीतर होने चाहिए. इस मामले में पीयू पहले से लेट है. लेकिन इससे बड़ी परेशानी दिसंबर में होने वाले सेमेस्टर परीक्षाएं हैं. अगर नवंबर में अंत तक चुनाव नहीं हुए तो दिसंबर में फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. वोकेशनल कोर्स में भी सीबीसीएस लागू हो चुका है. उसमें भी दिसंबर में परीक्षाओं का आयोजन होना है. इसलिए यह उम्मीद की जा रही है जल्द ही चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी जायेगी.
उम्मीदवार के चयन में लगे हैं ‌विभिन्न संगठन : यूं तो चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट्स की कमी नहीं हैं. निर्दलीय भी बड़ी संख्या में चुनाव लड़ते हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि सही कैंडिडेट सभी को नहीं मिलते. हर संगठन योग्य कैंडिडेट चाहता है जो अपने आपको छात्रों के बीच बेहत र प्रेजेंट कर सकें. जिसमें उत्साह हो. जो निष्ठा के साथ चुनाव लड़े और छात्रों के बीच जाकर बेहतर कैंपेन करें.
दूसरा कि उनकी विधारधारा भी संबंधित पार्टी से मिल जाये. इन सबके अतिरिक्त राजनीति गणित व अन्य चीजों में भी वे फिट हो जायें. लेकिन काफी कम संगठन हैं जहां ऐसे छात्र या छात्रा मिल पाते हैं. जिनमें बेहतर नेतृत्व की क्षमता हो. यही वजह है कि वे नामांकन समाप्त होते ही ऐसे छात्रों की खोज करने लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें