Advertisement
पटना : छठ पूजा में बिजली कटने पर 1912 पर करें शिकायत
पटना : बिजली कंपनी ने राज्य में छठ पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए खास व्यवस्था की है. इसके तहत नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं जहां बिजली कटने पर स्थानीय लोग शिकायत कर सकते हैं. इस शिकायत पर वहां बैठे अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था करेंगे. बिजली […]
पटना : बिजली कंपनी ने राज्य में छठ पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए खास व्यवस्था की है. इसके तहत नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं जहां बिजली कटने पर स्थानीय लोग शिकायत कर सकते हैं. इस शिकायत पर वहां बैठे अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था करेंगे. बिजली कटने पर कंपनी के टॉल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत की जा सकती है. साथ ही स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है.
बिजली अधिकारियों को मिलेंगे पावर बैंक
वहीं बिजली कंपनी ने छठ पूजा के अवसर पर शिकायत निवारण कार्य में लगे अधिकारियों का मोबाइल हमेशा चालू रखने और उसे चार्ज करने के लिए पावर बैंक देने का निर्णय लिया है.
इसके तहत अधिकारियों को अधिकतम 1500 रुपये का पावर बैंक दिया जायेगा. बता दें कि राज्य में छठ पूजा के अवसर पर बिजली कंपनी ने निर्बाध आपूर्ति के लिए दो और तीन नवंबर को स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) में चार अधिकारियों की तैनाती अलग-अलग पाली में की है. इसमें दो नवंबर को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक पहली पाली में ऑपरेटिंग और मेंटेनेंस के एक्सक्यूटिव इंजीनियर सलाउद्दीन की तैनाती की गयी है.
वहीं दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक यूएलडीसी के एक्सक्यूटिव इंजीनयर राकेश कुमार की तैनाती की गयी है. वहीं दस बजे रात से तीन नवंबर को सुबह छह बजे तक परियोजना-1 के एक्सक्यूटिव इंजीनियर नइम अहमद की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement