पटना : नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन में बनी टीम ने शनिवार से पटना सहित आसपास के क्षेत्रों से जल निकासी का काम शुरू कर दिया. टीम को तीन दिनों के भीतर सभी जगहों से पानी निकासी करने के निर्देश दिये गये हैं. कुल सात जोन में 27 टीमें मैदान में उतर चुकी हैं. इसमें शहर के नूतन राजधानी अंचल में की नौ टीमें लगी हैं.
Advertisement
सात जोनों में बांट निकाला जा रहा पानी
पटना : नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन में बनी टीम ने शनिवार से पटना सहित आसपास के क्षेत्रों से जल निकासी का काम शुरू कर दिया. टीम को तीन दिनों के भीतर सभी जगहों से पानी निकासी करने के निर्देश दिये गये हैं. कुल सात जोन में 27 टीमें मैदान में उतर चुकी […]
सबरी नगर, महावीर टोला, विकास बिहार कॉलोनी से पानी निकासी के लिए कच्चा नाला बनाकर पानी की निकासी नहर के माध्यम से की जा रही है. बुद्ध विहार व सबजपुरा में 3 एचपी का पंप लगाकर नहर में पानी छोड़ा जा रहा है. रुपसपुर, भट्ठापर में 15 एचपी का पंप लगाकर, शर्मा पथ में गायत्री मंदिर में 15 एचपी का पंप लगाकर नहर के माध्यम के जलनिकासी की जा रही है. महुआबाग में 22 एचपी का पंप लगाकर नहर के माध्यम के जलनिकासी की जा रही है.
पटना सिटी व अजीमाबाद में लगी है टीम
पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल से जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए शिवाजी कॉलोनी, जकरीया पुल, खरुनीय, महारानी कॉलोनी, इंद्रलोक नगर, सहारा कॉलोनी, मौर्या कॉलोनी, अखिलेश नगर, रघुनाथ हिंदू हाइ स्कूल फील्ड, आदर्श कॉलोनी, करमलीचक, हाता पर बगीचा में, दीदारगंज हॉल्ट के पीछे, चोरवा मस्जिद के पीछे एवं पारले जी गली में जलजमाव में 15 एचपी के तीन, 35 एचपी के एक मोटर लगाये गये हैं.
इससे रविवार तक 10 इंच तक पानी निकाल कर साफ हो जाने की संभावना है. जकरियापुर में बादशाही पइन से पानी की निकासी हो रही है. रघुनाथ हिंदू हाइ स्कूल फील्ड में लो लैंड होने के कारण जलजमाव है. तालाब का जल स्तर कम होने के बाद पानी निकाला जायेगा. हातापर बगीचा, बगीचे के पीछे का नहर ओवर फ्लो होने के कारण 3.4 इंच पानी जमा है. वार्ड 68 के जल्ला का पानी खत्म होने पर निकासी की जायेगी.
कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में भी लगी है टीम
कंकड़बाग में नाला नहीं होने के कारण सौरंगपुर लालु पथ में 15 एचपी, बस स्टैंड में सुपर सकर मशीन, ढेलवां में दस एचपी की मशीन, दशरथा में सुपर सकर मशीन, एलपी शाही कॉलेज के पास दस एचपी के मोटर लगाकर निकासी की जा रही है. नाला जाम होने के कारण इंदिरा नगर रोड नंबर में आठ पंप सेट व उड़ाही. जनता पथ में कच्चा नाला, खेमनी चक में कच्चा नाला बनाकर, कछुआरा में ह्यूम पाइप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है.
बांकीपुर अंचल में रामकृष्णा कॉलोनी के रोड नंबर 34 में जेटिंग कम सक्शन मशीन, कस्तुरबा नगर में दस एसपी का मोटर, बाजार समिति के फल मंडी में एक दस एचपी व एक पांच एचपी के मोटर लगा कर पानी निकासी की जा रही है.
पाटलिपुत्र व दानापुर क्षेत्र में भी पानी निकासी का हुआ काम
पाटलिपुत्र में घुड़दौड़ रोड में
10 एचपी, नेपाली नगर में 20 एचपी, गांधी नगर में 10 एचपी, विजय नगर में 10 एचपी,नेपाली नगर 90 फीट में 83 एसपी, राजीव नगर रोड नंबर 25 में दस एचपी का मोटर लगाकर पानी की निकासी की जा रही है. दानापुर में हाइटेक के पीछे बालाजी नगर, विजय नगर कॉलोनी, गांधी लेन, ज्ञान ज्योति विद्यालय के पास, आर्य समाज रोड, पीजीएस कॉलोनी मोड के पास काली मंदिर रोड, लॉ कॉलेज में 22 एचपी के पंप लगाये गये हैं.
आठ टीमें कर रहीं काम
नगर विकास विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पटना. पटना में जलजमाव से राहत दिलाने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 जारी किया गया है. वर्तमान में जल जमाव रहने व नगर निगम का हेल्पलाइन नंबर ठीक तरीके से काम नहीं करने के कारण विभाग के सचिव आनंद किशोर के निर्देश पर नंबर जारी किया गया है. हेल्प लाइन में दो शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है.
आठ टीमें कर रहीं काम
कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों के भीतर न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाके के एक-एक मुहल्ले से पानी निकला जायेगा. इसको लेकर आठ टीमें एक साथ अलग-अलग मुहल्लों में काम कर रही हैं. इन टीमों के साथ जेसीबी, पोकलेन, डीजल पंप व सफाई कर्मी तैनात हैं और आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक नाले, डीजल पंप से पानी फेंकने का काम शुरू कर दिया गया है.
शिकायतों पर तत्काल की जा रही कार्रवाई शिकायतों को लेकर अलग
फाइल बनायी गयी है, ताकि शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. न्यू बाइपास के दक्षिण घाना कॉलोनी, लालू पथ, एनटीपीसी कॉलोनी, सुभाष नगर, चमन चक, जगनपुरा, न्यू जगनपुरा, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्ण नगर, आदर्श नगर आदि कॉलोनियों में पानी जमा है. इन मुहल्लों से पानी निकाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement