Advertisement
पैक्स चुनाव : पटना में 3.77 लाख संभावित मतदाता
छह नवंबर तक ली जायेगी दावा-आपत्ति पटना : पटना में पैक्स चुनाव को लेकर संभावित मतदाता सूची जारी हुई है. इसमें कुल 3 लाख, 77 हजार मतदाताओं का नाम है, जो इस बार चुनाव में हिस्सा लेगें. अंतिम सूची 11 नवंबर को जारी की जायेगी. किसी को भी नाम जुड़वाने या फिर किसी नाम पर […]
छह नवंबर तक ली जायेगी दावा-आपत्ति
पटना : पटना में पैक्स चुनाव को लेकर संभावित मतदाता सूची जारी हुई है. इसमें कुल 3 लाख, 77 हजार मतदाताओं का नाम है, जो इस बार चुनाव में हिस्सा लेगें. अंतिम सूची 11 नवंबर को जारी की जायेगी. किसी को भी नाम जुड़वाने या फिर किसी नाम पर आपत्ति होने पर 6 नंवबर तक आवेदन लिया जायेगा. पटना के जिला सहकारिता कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन करीब 20 हजार मतदाता जोड़े गये हैं. इसके अलावा पैक्स अध्यक्षों ने भी मतदाताओं को प्रक्रिया के तहत मतदाता बनवाया है.
256 समितियों के लिए 538 बूथों पर होगा मतदान : पटना जिले में कुल 331 समितियां हैं. इसमें से 256 समितियों का चुनाव होना है. इसके लिए 538 बूथ बनाया गया है, जिस पर मतदान होगा. यहां बता दें कि 700 व्यक्ति पर एक बूथ बनाये जाने का फाॅर्मूला है. उसी हिसाब से बूथ बनाये गये हैं. 11 नवंबर को फाइलन मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement